HOW TO CREATE A HOTMAIL ID – IN HINDI



create a hotmail account
Friends,

Hotmail.com “Microsoft company” की सर्विस है.और @hotmail.com domain extension के अलावा @outlook.com, @live.com extension के साथ भी email id creation की आजादी देती है. इसके साथ as a blogger एक id create करने की जरुरत कम से कम उस वक्त आती है, जब हम अपने ब्लाग को bing webmastertool के साथ add करना चाहते हैं. यानि अपने ब्लाग के लिए organic traffic पाने के लिए जब हम sitemap bing webmaster tool को सबमिट करना चाहते हैं. तब उस वक्त Hotmail account बनाना बहुत हीं आवश्य हो जाता है.क्योंकि बिना
hotmail account के हम अपने साइट-मैप को bing search engine को सबमिट नहीं कर सकते है.

हालाकि एक hotmail account रखने या बनाने के अन्य भी कई फायदे हैं. जैसे –
-यह बिल्कुल free of cost and very secured होता है.
-इसके माध्यम से हम world-wide किसी से भी email के माध्यम से communicate कर सकते है.
-यह हमें 5gb storage की सुविधा देती है.
-इसके अलावा भी Microsoft की कई सुविधाओं, मसलन skydrive, XboxLive, messenger,Microsoft Windows Live services such as Spaces, OneCare,
Calendar, Gallery etc. का लाभ मिलता है.
HOW TO CREATE HOTMAIL ID –
Hotmail id create करना अत्यंत ही सरल और आसान काम है. आप नीचे दिए गए steps को हूबहू follow करके बडी आसानी से अपने लिए एक अकाउण्ट बना सकते हैं –
-सबसे पहले अपने browser में www.hotmail.com डालकर enter दबाएं. इस तरह आप hotmail.com के होमपेज पर पहुंच जाएंगे. जहां आप create one or signup बटन को क्लिक करें.


make an id with hotmail and outlook

-अब जो पेज खुलेगी , वह एक form होगी, जिसमें आपको वांछित जानकारियां इनपुट करनी पडती है.


create an id with hotmail and outlook

*First name के स्थान पर अपने नाम के first part को डालें जैसे – rajesh और Last name के जगह पर अंतिम भाग इन्पुट करें. जैसे – kumar
*User name – यहीं आपका वास्तविक email id होता है. जिसमें आप अपना नाम जैसे rajeshkumar इंटर कर सकते हैं. यदि rajeshkumar के नाम से पहले हीं कोई hotmail email id create हो चुकी होगी तो इसमें थोडी सी तब्दिलियां करनी पड सकती है. जैसे rajeshkumarxyz, rajeshkumar123, rajeshonly etc. User name input करने के बाद यदि आप @outlook.com domain extension के साथ email id create करना चाहते हों तो dropdown menu को क्लिक नहीं करें, अन्यथा यदि hotmail के साथ id create करना चाहते हैं तब dropdown menu को क्लिक करें और menu में से @hotmail.com domain extension को क्लिक करें.
*Password – password कम से कम 8 character का व case sensitive होना चाहिए.
Note- पासवर्ड इंटर करते वक्त इस बात पर अवश्य हीं ध्यान देना चाहिए कि वह complexful हो, मतलब आसानी से आपके पासवर्ड को कोई गेस नहीं कर सके. इसके लिए आप letters के साथ-साथ number and special characters का भी use कर सकते हैं. Password को कठीन किन्तु स्मरणयोग्य बनाने के लिए आप यहां क्लिक करें.
*Reenter password – जो पासवर्ड पहले इंटर किए हैं वहीं फिर से डालिए.
*country / region – इसके drop-down में से India select करें.
*Birth-date – इसमें अपना जन्म-दिन इनपुट करें. जो month-day-year फारमेट में होता है.


How to setup or change the email delivery time of feedburner – in Hindi



How to show summary of post in feedburner feeds – in Hindi






make an id with hotmail and outlook 4


*Gender – इसमें male/female, जो उचित हो उसे सेलेक्ट करें.
*country – code – इसमें mobile phone के लिए country code select करना होता है. अतः इसके drop-down menu में से India (+91) select करें.
*Phone number – इसमें अपना 10 digits का mobile phone number input करें. यह security purpose के लिए जरुरी होता है.
*Alternate email address – यह optional होता है, अतः आप इस field को यूं हीं छोड सकते हैं. यदि आपके पास कोई अन्य yahoo or gmail email id हो तो input कर सकते हैं.
*CAPTCHA CODE – spamming से बचाव के लिए captcha code दाखिल करें.
*और सबसे अन्त में Create Account पर क्लिक करें.


make an id with hotmail and outlook 6

अब welcome of id/account creation का window खुलेगा , जो इस बात को तस्दीक करेगा कि आपका hotmail/outlook account create हो चुका है. अब आप hotmail email id का प्रयोग दुनिया के किसी भी कोने में email sending या email प्राप्त करने के लिए या अन्य online works के लिए कर सकते हैं.


Friends , यह पोस्ट यदि आपको पसन्द आई हो तो इसे सोशल-मिडिया साइट पर शेयर करें. Latest posts को फ्री प्राप्त करने के लिए email subscription लें. धन्यवाद.


TOP 10 AWESOME BLOGGER TEMPLATE IMAGES for BACK-GROUND























Post a Comment

0 Comments