How to setup or change the email delivery time of feedburner – in Hindi

feedburner timezone changing
change feedburner email delivery time









जब ब्लाग की search engine optimization and income बढाने की बात सामने आती है तो एक चीज जो ब्लाग की traffic  और blog cpc बढाने में मददगार साबित होती है, वह है email subscription. और  हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि नए पोस्ट की email notification अपने blog reader or visitors को भेजने के लिए feedburner से बढकर अन्य कोई दुसरा विकल्प नहीं है. वैसे विकल्प तो कई हैं किन्तु जब भरोसे की बात सामने आती है तो हमारे जहन में एक हीं नाम कौंधता है और वह है केवल और केवल feedburner, क्योंकि यह google जैसे नामी-गिरामी top company की सर्विस है और मजे की बात है कि यह बिल्कुल free of charge है. तो सवाल यह है कि हम क्यों नहीं इस भरोसेमंद और मुफ्त में मिलने वाली सर्विस का प्रयोग करें.
जी हां , विल्कुल सही समझे आप.
अब आपके दिमाग में यह सवाल तो अवश्य हीं सिर उठा रहा होगा कि feedburner का use ‘email delivery’ के लिए तो ठीक है किन्तु email delivery का time क्यों setup किया जाय या change किया जाए. यदि आप हिन्दी ब्लागर हैं तो इस बात को समझना बहुत हीं आवश्यक है. हिन्दी ब्लागरों का target मुख्यरुप से Indian visitors होते हैं और तकरीबन 90% Indian शाम के समय हीं खाली होते हैं यानि जब वे अपने काम – धंधे या नौकरी , ड्यूटी से फारिग होते हैं और इसी समय का सदुपयोग वे email पढने के लिए करते हैं. यदि आपका ब्लाग English language में है तो स्वाभाविकतः आप globally target करेंगे और उसी के हिसाब से time-zone में तब्दिलियां करेंगे ताकि आपके blog visitor or reader जब अपना मेल खोलें और feedburner से भेजा गया notification or latest post को देखें तो वे उस पोस्ट को क्लिक करें और आपके ब्लाग पर पुनः पहुंच सकें. इस प्रकार आपके ब्लाग के page views के साथ-साथ cpc बढेंगे और कमाई भी.
अब हम feedburner email delivery time set कैसे करते हैं के बारे में step by step जानते हैं –


Step No. 1
सर्वप्रथम अपने email id की सहायता से feedburner accout को sign in करें.
Step No. 2
अपने feed title पर क्लिक करें.

feedburner email delivery time setting
feed title click





Step No. 3
अब जो पेज खुलेगा , उसमें publicize Tab पर क्लिक करें.


feedburner email delivery timezone changing





Step No. 4
अब Email Subscriptions >> Delivery Options पर क्लिक करें.


feedburner email delivery timezone changing 4





Step No. 5
अब जो window खुलेगा , उसमें Select Timezone के drop-down menu में GMT +05:30 – Chennai, Kolkata, Mumbai, New Delhi option को क्लिक करें. फिर schedule email delivery drop-down option में 5:00 pm – 7:00 pm को क्लिक कर दें. और सबसे अन्त में Save पर क्लिक कर दें.


feedburner email delivery timezone changing 6



Congratulations a lot. लिजिए अब आपका feedburner email delivery time change हो चुका है.
कुछ स्मरणीय तथ्य –
1.    Email subscription ब्लागिंग के अलावा internet marketing, business etc. के लिए भी use किया जाता है.
2.   आपका blog or website नया हो चाहे पुराना , feedburner email delivery option के लिए कभी भी signup किया जा सकता है.
3.   Feedburner के अलावा internet पर उपलब्ध कुछ विश्वसनीय व प्रसिद्ध email delivery services निम्नलिखित है – MailChimp, AWeber, GetResponse, ConvertKit, CampaignMonitor, Benchmark Email, GetResponse etc. हैं.
4.   Feedburner गूगल की सर्विस है व बिल्कुल मुफ्त है. इसके लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पडता है.
5.   Hindi bloggers के लिए time setting की बढिया वक्त 5 pm – 7 pm है.

Friends, I have tried to describe every steps clearly, although if you are facing any problem in order to changing feedburner email delivery time then feel free to ask in comment section. In return, I will answer rapidly. Thanks. If this post is advantageous to you then kindly share it at  social media sites for best exposure and help.




Post a Comment

0 Comments