HOW TO SUBMIT BLOGGER XML SITEMAP IN BING AND YAHOO WEBMASTER TOOL – IN HINDI

blogger sitemap submission in bing and yahoo
blogger xml sitemap submission in yahoo and bing


How to submit blogger XML Sitemap in Bing and Yahoo webmaster too in hindi. यदि आप एक ब्लागर हैं तो अवश्य हीं आपकी इच्छा होगी कि आपकी साइट या ब्लाग की सारी पोस्ट google, bing, yahoo or yandex जैसे सर्च-इंजन में index हो जाए.
 
ताकि organic traffic मिल सके. क्योंकि बिना organic traffic के किसी भी ब्लाग की सफलता के सपने देखना बेमानी है. 

चूंकि कोई भी सर्च-इंजन केवल xml sitemap हीं सपोर्ट करता है. इसलिए हम सभी ब्लागरों को इस बात को समझना चाहिए कि जब साइट-सबमिशन की बात सामने आए तो केवल व केवल xml sitemap हीं submit किया जाए. HTML Sitemap नहीं. 

HTML Sitemap केवल ब्लाग-पेज के रुप में ब्लाग में लगाया जाता है.


Sitemap क्या होता है ?



साइट-मैप – सरल शब्दों में – साइट-मैप किसी भी साइट या ब्लाग के सभी articles/posts and pages का एक table or list होता है जिसे हम सर्च-इंजन को इसलिए सबमिट करते हैं ताकि सर्च-इंजन समझ सके कि आपके ब्लाग या साइट में कौन-कौन सा व किस चीज से सम्बंधित contents है. ताकि वह समयानुकूल विजिटर्स को search result दे सके.

दुनिया भर में सबसे ज्यादा use होने वाले सर्च-इंजन में सबसे पहला स्थान गूगल रखता है व उसके बाद नंबर आता है bing and yahoo का, जिसको ignore करना भी हानि का सौदा है. अतः हरेक ब्लागर या वेबमास्टर्स को अवश्य हीं bing and yahoo search-engine में भी अपने site-map को सबमिट करना चाहिए.

एक आवश्यक जानकारी आपके लिए यह है कि सन 2011 के पहले yahoo का search console जिसे हम yahoo search explorer के नाम से जानते हैं, में sitemap को सबमिट करना पडता था किन्तु याहू की कम्पनी व Microsoft की कंपनी (bing search engine) के आपसी सहमती के अनुसार अब sitemap केवल bing webmaster tool को submit कर देने मात्र से हीं आपका ब्लाग पोस्ट दोनों हीं सर्च-इंजन यानि bing and yahoo same search result दे सकते हैं.

अतः साइट-मैप को केवल और केवल एक हीं webmaster tool यानि bing से हीं add कर देना पर्याप्त है. 

इसे आप कुछ इस तरह समझ सकते हैं कि आप अपने ब्लाग को bing webmaster tool में सबमिट करेंगे व जब कोई विजिटर याहू में सर्च करेगा तो भी search result उसको मिल जाएगा. या bing में सर्च करेगा, तब भी सर्च-परिणाम उसे मिल जाएगा. 

इस तरह आप बखूबी समझ सकते हैं कि आपकी साईट-सबमिशन की सिरदर्दी कम हो जाती है. और आपको केबल एक हीं जगह पर साईट-मैप को सबमिट करने की जरुरत होती है.

Steps to Submit Blogger Sitemap to Bing and Yahoo


*सबसे पहले आप  bing webmaster tool  के साइट को खोले.

*उसके बाद अपने hotmail की email id से signin करें .( यदि आपके पास hotmail की email id नहीं है तो signup करके एक account बना लें तब sign in करें)


signin in bing webmaster tool


*signin करने के बाद जो पेज खुलेगा, उसमें add a site के option में आप अपने site or blog का url address input करें व उसके बाद Add पर क्लिक करें.




*अब एक पेज खुलेगा, उसमें about my site के सारे informations को यथास्थान सही-सही input करें.


  
add blogger sitemap in yahoo and bing


पह्ले बाक्स में Site url होता है. दूसरे बाक्स में अपने ब्लागर ब्लाग का sitemap code इंटर करें.
जो इस प्रकार होता है.

http:// blogname.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500


यहां blogname के जगह पर आप अपना blogname को replace कर दें.

तीसरे स्थान पर drop-down menu में से All Day (Default) select करें. About me section में आप अपना first name and last name inter करें. 

अपना email डालें. 

Job role  optional होता है, अतः इसे यूं हीं खाली छोड दें. Company or organization Name के स्थान पर अपने site का नाम हीं इनपुट करें. 

Company or organization size के स्थान पर small इंटर करें. 

Industry के drop-down menu में से publishing and web select करें. Contact phone, city, state, postal pincode etc. optional होता है, अतः यह आप चाहें तो fillup करें या इसे भी यूं हीं छोड सकते हैं. 

Country or region के drop-down menu में से India select करें. Contact preference को check-mark करें. 

Allert preference में सभी options को check-mark करें.
और सबसे अन्त में save option को क्लिक कर दें.


submit blogger blog xml sitemap in bing n yahoo


अब bing आपसे अपने साइट के verification के लिए कहेगा, जिसमें तीन आप्शन होते हैं. जिसमें से आप दुसरे आप्शन को select करें.


submit blogger blog xml sitemap in bing n yahoo


Copy and paste a <meta> tag in your default webpage. क्योंकि यह अत्यंत हीं simple and easy method होता है. दिए हुए meta tag code को copy करिए और अब आप अपने ब्लागर ब्लाग या साइट के dash-board पर पहुंचिए व template को क्लिक करिए फिर Edit HTML पर क्लिक करें.

       READ  IT 

HOW TO SUBMIT BLOGGER BLOG SITEMAP IN GOOGLE SEARCH CONSOLE – IN HINDI


HOW TO MAKE A XML SITEMAP FOR BLOGSPOT AND WORDPRESS BLOG- IN HINDI



अब template code में कहीं भी क्लिक करके ctrl+f दबाइए. फिर search-box में <head> डाल कर enter दबाइए.

और जब आपको <head> नजर आ जाए तो ठीक इसके नीचे copy किए गए meta tag code को paste कर दिजिए.

इसके बाद आप bing webmaster tool के verify बटन को क्लिक कर दें.

Congratulations, अब आपका blogger xml sitemap bing and yahoo दोनों सर्च-इंजन से add हो चुका है.

ध्यान देने योग्य कुछ बातें –

-यदि आपके साइट में 500 से अधिक पोस्ट हैं तो आपको एक additional sitemap create करके सबमिट करना पडेगा.

उदाहरण –

http://xyz.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=501&max-results=500

-यदि आपके ब्लाग में 1000 से अधिक पोस्ट हैं तो आपको एक और additional sitemap create करके सबमिट करना होगा.

उदाहरण –

http://xyz.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1001&max-results=500



Bing कई तरह के साइट-मैप को सपोर्ट करता है जैसे –


* xml sitemap

RSS 2.0

* Yahoo! mRSS and bing Mrss (media RSS)

* Atom 0.3 & 1.0

* Text (a plain text file containing one URL per line)


किन्तु xml sitemap submit करना सबसे best होता है और इसे आप हमेशा ध्यान में रखें.

-site indexing में दो से चार दिन का समय लगता है, अतः be patient.

-Meta tag code template में paste करने के पहले अपने template का एक backup जरुर लें ताकि किसी भी प्रकार का mistake होने पर आप पुनः recover कर सकें.

Friends, bing and yahoo में xml sitemap submit करने का यह पोस्ट यदि आपको ज्ञानवर्द्धक लगा हो तो इसे आप अपने friends के साथ सोशल मिडिया साइट पर अवश्य हीं शेयर करने का कष्ट करें ताकि अन्य लोग भी इस पोस्ट से लाभांवित हो सकें.
यदि इस पोस्ट "How to submit blogger XML Sitemap in Bing and Yahoo webmaster too in hindi" से सम्बंधित कोई चीज आपको समझ में नहीं आई हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं.

धन्यवाद.

Some Tips & Tricks to creating strong Password – in Hindi









Post a Comment

0 Comments