How to add pages in blogspot blog – in Hindi

 add-pages-in-blogspot-blog
इस पोस्ट के द्वारा आपको जानकारी मिलेगी कि blogger blog में pages कैसे add किया जाता है ? यहां page का अर्थ post से नहीं लिया जाता है. चूंकि post को भी page की तरह publish किया जाता है किन्तु pages जो कि अधिकांशतः About me, Contact us, privacy policy, advertise here, donate us, frequent asked questions(FAQ) information के रुप में होता है, को भी ब्लोग में as a tab at the top or as a link in the side bar  ‘publish’ किया जा सकता है. Pages “static” यानि fixed information के रुप में होता है, जिसमें कोई बदलाव नहीं होता है. जबकि post “dynamic” होता है. क्योंकि यह समय – समय पर यानि कु्छ समय के अन्तराल पर नया जुडता रहता है इसीलिए इसे dynamic माना जाता है. Pages का labeling नहीं होता है और ना हीं यह Blog Archive में शामिल होता है. इसके अलावा “Home page” में भी दिखाई नहीं देता है व इसके लिए comment भी allowed नहीं होता है.. इन्हीं कारणों से pages को post से अलग माना जाता है.
How to add pages in blogspot blog ?
-सबसे पहले अपने ब्लाग के dash board पर जाकर left side के “pages” option को क्लिक करें. फिर “New page” option को क्लिक करे.

अब जो पेज खुलेगा ,वह ठीक new post की तरह दिखेगा, अतः confuse न हों.
 


.उसमें page title enter करें . जैसे about us , यदि आपको about us का पेज बनाना हो. फिर editing box में description enter करे. तत्श्चात right side bar में जो कि page setting होता है ,  में जाकर search description में keyword rich content डालें.
Search description enable कैसे किया जाता है , की जानकारी प्राप्त करने के लिए, यहां click करें. Search description के बिना भी आपका पेज create हो सकता है किन्तु search description का महत्व seo के लिए होता है. अब comments disable करने के लिए option  “Don’t allow ” को select करें. उसके बाद publish button को क्लिक करें. हमेशा याद रखें कि पेज को publish करना आवश्यक होता है. क्योंकि publish नहीं करने पर वह बाद में menu में add नहीं हो पाएगा.
अब पेज तो बन चुका है किन्तु इसे menu से भी add करना होगा. इसके लिए निम्नलिखित steps को follow करें.

-अब पुनः blog dash board के left side के “Layout” option पर जाकर Add a gadget पर क्लिक करें
add-pages-in-blogger
-अब जो window खुलेगा उसमें विभिन्न प्रकार के gadgets होगें , जिसमें “pages” option के blue plus sign को क्लिक करें.
page-gadget-blogger
-अब जो पेज menu में शामिल करना होगा , उसमें tick mark लगा दें. जब tick mark लग जाता है, तब right side में वह पेज दिखाई देने लगता है pages की position arrange करने के लिए drag and drop किया जा सकता है.
add external link in blogspot page
-अब Save button को क्लिक करे. Save करने के बाद पेज menu में add हो जाएगा.
नोट – यदि आप अपने blog के menu में external link डालना चाहते हैं (यहां External link का मतलब कोई बाहरी link यानि वो किसी अन्य website or blog का link होता है) तो Layout के page gadget में Edit को क्लिक करें.
add external link in blogspot page
 फिर Add external link को क्लिक कर दें. अब जो window open होगी उसमें दो box होंगे. पहले box में title enter करें व दुसरे box में website URL डालें. फिर Save Link पर क्लिक करें. Page की position change करना हो तो drag and drop कर सकते हैं.
add external link in blogger page
और सबसे अन्त में Save button को क्लिक करें. इस तरह external link blog menu में Add हो चुका है. इस बात का तस्दीक कर लें.
आशा है कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा. यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो कृप्या इसे अपने friends से share जरुर करें. Blogger blog में page add करने से संबंधित कोई परेशानी हो या कोई प्रश्न हो तो comment करें. धन्यवाद.

Post a Comment

1 Comments

  1. Thank For this post this is really helpful for everyone!

    ReplyDelete