How to create privacy and disclosure policy for your blog- in Hindi

how to create privacy n disclosure policy for blog




Friends,
एक ब्लागर के लिए अपने ब्लाग में privacy policy page रखना बहुत हीं आवश्यक होता है, क्योंकि आज के इस आर्थिक दौर में तकरीबन हरेक व्यक्ति अपने किए गए कार्य व मेहनत का पारिश्रमिक पाना चाहता है और कोई भी ब्लागर इससे अलग नहीं है. महंगाई के इस दौर में हरेक ब्लागर भी अपने ब्लाग से income करना चाहता है. चूंकि वह दौर चला गया जब ब्लागिंग केवल लेखन शौक की संतुष्टि के लिए किया जाता था. अब तो blogging को भी लोग गंभीरता से ले रहे हैं और ब्लागिंग को कैरियर के रुप में अपना रहे हैं. यदि आप भी एक ब्लागर हैं तो यह बात अच्छी तरह से जानते होंगे कि ब्लागिंग से आय प्राप्त करने का जरिया मुख्यरुप से सिर्फ तीन तरीकों को अपनाकर हीं की जा सकती है – ad network (google adsense), affiliate network (amazon), service or product selling(self). अतः जब income की बात सामने आती है, तब अपने ब्लाग में privacy policy and disclaimer pages add करना जरुरत बन जाती है. क्योंकि google adsense बिना privacy policy page के adsense account अप्रूव नहीं करता है. ठीक यहीं बात amazon जैसे प्रसिद्ध affiliate network के साथ भी होता है.
इसके अलावा भी कई अन्य third party advertisement network and affiliate network companies हैं जो अकाउंट अप्रूव करने के पहले website or blog में privacy policy and disclaimer page देखना पसन्द करती है. मतलब income source बहाल करने के लिए आपको अपने ब्लाग में privacy policy page add करना विवशता हीं नहीं आवश्यक्ता भी बन जाती है.
What is privacy policy ?
The privacy policy किसी भी website, blog, business का एक कानूनन विधिसम्मत पहलू  होता है जो website or blog user को blog activity जैसे monetization process, personal data collection,using of cookies etc.के बारे में स्पष्ट जानकारी देता है.

  READ IT -

Top 45 Scam free Paid Survey Sites For Indian - In Hindi

 

HOW TO CREATE AN EMAIL ACCOUNT WITH YAHOO MAIL – IN HINDI

 

 

Advantages And Disadvantages Of Free Web Hosting – in Hindi

 
why a blog need a privacy policy page –
-तकरीबन हरेक blog में email subscription gadget का प्रयोग किया जाता है जो email marketing के लिए use किया जाता है और इस email subscription के माध्यम से blog visitor/reader से उसका personal information like Name, Email etc. collect किया जाता है. अतः privacy policy को पढने के बाद आपके ब्लाग विजिटर satisfy होते हैं कि आप उनके personal data के साथ कोई अनुचित छेडछाड नहीं करेंगे.
- third party websites की आवश्यक्ता को पूरा करने के लिए.
- ब्लाग विजिटर का विश्वास पाने के लिए
Who needs a privacy policy page –
-         Websites
-        Blogs (platform- WordPress, drupal, jumla, Magento etc.)
-       E-commerce stores
-       Mobile applications
-    And so on.
How to make a privacy policy and disclaimer page
यदि आप legal person हैं तो आपके लिए यह कार्य बहुत ही आसान है. किन्तु यद्यपि आप एक legal person नहीं हैं तो एक privacy policy page लिखना अत्यंत हीं सिर-दर्दी भरा काम है. यदि इस काम के लिए आप एक lawyer के पास जाते हैं तो आपको उसके महंगे फीस भरने पडेंगे. यदि आप बिना पैसे खर्च किए हीं एक customize privacy policy बनाना चाहते हों तो इसके लिए आपको online third-party tools की सहायता लेना पडेगा. ये online privacy policy generator tools अत्यंत हीं सरलता से प्रयोग किया जा सकता है. वैसे तो इंटरनेट पर सैकडों tools मौजूद हैं जिनमें से कुछ free service प्रदान करती है तो कुछ paid services हैं. कुछ free services तो देती है किन्तु बदले में अपने website का credit link आपके ब्लाग में add करना चाहती है.
मैनें कई सारे tools को अजमाकर देखा है जिसमें से सबसे easy and simple जिस website को मैंने पाया वह है – www.getterms.io जिसके द्वारा generate किए गए प्राइवेसी पालिसी का प्रयोग मैंने अपने ब्लाग पर किया है. इसके द्वारा जनरेट किए गए प्राइवेसी पालिसी अत्यंत ही सरल होता है. जिसे आप बडी आसानी से modify भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का credit link अपने ब्लाग में add नहीं करना पडता है. यह website free service देती है.आपको बस तीन चीजें इस साईट के required field में input करना होता है –
1.Website url –
       for example -  www.allbloggingclue.blogspot.com
 2.Company Name –
       For example – All Blogging Clue
3.State or Location
      For example – Varanasi, India
फिर Generate policy पर क्लिक करना होता है. चंद सेकेण्ड में हीं, ब्लाग के लिए प्राइवेसी पालिसी डाक्यूमेंट आपके  सामने होगा. जिसे आपको अपने ब्लाग में एक static page के रुप में copy करके paste करना होगा.
नीचे add किए गए screen - shot को देखें – 

privacy policy generator website tool
WHAT IS DISCLAIMER ?
Disclaimer मूल रुप से webmaster or blog owner अपने ब्लाग पर product reviews लिखने या advertising  / affiliate program से जो income or gifts etc. प्राप्त करता है, उसके बारे में disclaimer के माध्यम से खुलासा करता है.
HOW TO GENERATE DISCLOSURE POLICY (DISCLAIMER) –
इसे भी आप online disclaimer generator website से free प्राप्त कर सकते हैं.
इसकी प्रक्रिया भी बिल्कुल आसान है. आप निम्नलिखित steps को follow करके बडी सरलता से एक free and customized disclosure policy प्राप्त कर सकते हैं.
Step No. 1
www.easyriver.com पर जाएं.
Step No.2
इस साइट के विंडो में एक form होता है जिसमें चार required fields होते हैं. इन चारों field में आवश्यक जानकारियां input करना पडता है.
 -site name               (example – www.allbloggingclue.blogspot.com)
-company name          (example – all blogging clue
-country                  (example – India)
-email address           (allbloggingclue@gmail.com)
और सबसे अन्त में Make my disclaimer पर क्लिक करें. तुरन्त आपके सामने disclosure policy होगी , जिसे आप copy करें और अपने ब्लाग के पेज में paste करके publish कर दें.
Friends, आशा है कि इस पोस्ट से आपका ज्ञानवर्द्धन हुआ होगा. प्लीज , इसे social media sites पर जरुर हीं शेयर करें. इससे मेरा हौसला अफजाई होगा और भविष्य में मैं आपके लिए और भी बढिया और ज्ञानवर्द्धक पोस्ट लिखा करुंगा. 










Post a Comment

0 Comments