HOW TO MAKE SEO FRIENDLY IMAGES FOR YOUR BLOG – IN HINDI

 image optimization

  Friends , इस पोस्ट के द्वारा हम image optimization यानि कि किसी भी photo को search engine friendly कैसे बनाते है, के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
दरअसल, पाठकों की रुचि बढाने के लिए हम अपने कंटेंट के साथ फोटो का प्रयोग करते हैं. यदि ‘ content is king ‘ है तो हमें
 “Image is a crown of the king” कहने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि किसी भी
plain text की खुबसुरती एक फोटो हीं बढा सकता है. मान लो कि हम दिल्ली के लाल किला से संबंधित article लिख रहे हैं
एवं यदि हम केवल plain text हीं लिख देंगे तो पढने वाले को शायद उतना अच्छा नहीं लगेगा जब हम लालकिला का एक
 फोटो भी साथ में लगा दें तोठीक समझे आपउस लेख की भव्यता में चार चांद लग जाएगा पाठकों के जहन में उस
लेख को पढने के प्रति उत्सुकता रुझान स्वाभाविक रुप से बढ जाएगी. किन्तु blogging के दृष्टिकोण से देखें तो पोस्ट में
केवल photo or image लगा देने भर से हीं आपका काम पूरा नहीं हो जाता है. बल्कि Photo को search engine
friendly भी बनाना पडता है.  
 
     जिस प्रकार हम कोई पोस्ट लिखते वक्त seo का ध्यान रखते हैं , जिसे हम onpage seo कहते हैं ताकि search
engine में उस पोस्ट को अच्छा ranking मिल सके, ठीक उसी तरह यदि हम image को भी optimize करें तो सोने में
सुगंध वाली बात होगी. क्योंकि image को भी search engine friendly  बनाया जा सकता है ताकि उसके माध्यम से भी
traffic / visitors मिल सके.
   1.   Use right name of the image file -  google search engine यह नहीं समझता है कि फोटो किसी school
 का है या किसी park का. वह केवल image file name (जो आप specify करते हैं) से समझ पाता है कि वह किस चीज का फोटो है.

मान लो कि आपने एक सुहानी शाम में sun-set का फोटो मुम्बई के जुहू बीच पर अपने कैमरे में कैद किया है
अब उसे ब्लाग पोस्ट में यूज करना चाहते हैं . चूंकि कैमरा सदा default file name (जैसे img001 jpeg,
img002 jpeg, DSC001jpeg, DSC002jpeg etc.) हीं देता है और आप default file name के साथ हीं
फोटो का प्रयोग blog/website में करते हैं तो इस परिस्थिति में google bots यह कभी नहीं समझ पाएगा कि
 आपने जो image blog में यूज किया है वह मुम्बई जूहू बीच पर लिए गए sun-set का snapshot है. अतः
 अच्छा यह होगा कि आप उक्त फोटो का किसी keyword के साथ उचित नामाकरण करें. जैसे – sunset-juhu
 beach-Mumbai.
स्मरणीय तथ्य
-    कभी भी photo file का नाम ज्यादा लम्बा नहीं रखें.
-    प्रत्येक word के बीच में hyphen लगाएं. हालाकि underscore (sunset_juhu_beech_mumbai) या
 plus mark (sunset+juhu+beech+mumbai) का यूज भी कर सकते हैं किन्तु seo की दृष्टिकोण से dash
 or hyphen लगाना हीं अधिक अच्छा होता है.
-    File name हेतु keyword का use करें किन्तु ध्यान रखें कि ज्यादा keyword (keyword stuffing) का
 प्रयोग spamming की गिनती में आता है जिसके कारण google algorithm के अनुसार index नहीं किया
        जाता है.
       2.   Reduce image file size  -
 आप अपने photo का साइज अधिक बडा नहीं रखें. क्योंकि बडे साइज (अधिक bytes) का फोटो लोड होने में
ज्यादा समय लेता है. याद रखें web page जितना हीं कम समय में लोड होगा , परिणाम उतना हीं आपके हक
में मिलेगा क्योंकि web page शीघ्र लोड होने से साइट के bounce rate में कमी आती है. पेज लोड होने का औसतन
 समय 3 - 4 seconds से अधिक का नहीं होना चाहिए. यदि पेज लोड होने में ज्यादा वक्त लगता है तो हो सकता है
 कि visitor किसी अन्य साइट पर चला जाए. दुसरी बात यह कि google ranking algorithm के अनुसार जो साइट
खुलने या लोड होने में अधिक देर करता है उसे deindex कर दिया जाता है. अतः फोटो फाइल के साइज को कम
 करके या compress करके हीं साइट में लगाना चाहिए.
  फोटो साइज घटाने के लिए फोटो को crop करें back ground colour को हल्का रखें save करने के पूर्व
 image size को कम कर लें. यह सुविधा adobe photoshop software में उपलब्ध है. Adobe photoshop का
 प्रयोग offline हीं होता है किन्तु यदि आपके computer पर Adobe photoshop नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं
 है, क्योंकि विभिन्न image editing tools online उपलब्ध है. जिनका प्रयोग आप आसानी से कर सकते हैं. कुछ online
 photo editing tools निम्नलिखित हैं
Pixlr, fotoflexer, picmonkey, befunkey, fotor, lunapic, ipiccy etc.
    3.   Use only jpeg and PNG Images  -  website or blog में यूज करने हेतु image file format केवल
 jpeg and PNG हीं चयन करना चाहिए क्योंकि इसकी quality काफी अच्छी होती है compress करने के बाद भी
 इसके quality पर कोई आंच नहीं आती है और आप इस बात से अनभिज्ञ नहीं है कि फोटो की quality का क्या महत्व
  होता है?
      4.   Relevancy of images –
यदि content से संबंधित फोटो यूज करते हैं तो यह आपके readers & seo दोनों
के लिए महत्व रखती है. मान लो , यदि पोस्ट window 10 के विषय में जानकारियां प्रस्तुत करता हो
आप पोस्ट के साथ windows xp का logo लगाते हैं तो यह आपके readers पर बुरा
 impression डालेगा
windows-xp-windows-10
यह बात तो पहले हीं स्पष्ट हो चुका है कि google or other search engine bots यह नहीं समझ पाता है कि
फोटो किस चीज का है. यदि वह कुछ समझता है तो वह है keywords. अतः यहां search bots को मूर्ख बनाना
आसान है. कैसे ?
यदि आप windows xp का logo use करते हैं  keyword के रुप में windows 10 का प्रयोग करते हैं तो
 google or other search bots crowl करते वक्त windows xp logo को हीं windows 10 समझेगा
search result भी दे देगा. इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि post के search ranking पर कोई प्रतिकूल प्रभाव
 नहीं पडेगा किन्तु आपके readers के मस्तिष्क पर बुरा छाप पड सकता है. अतः जहां तक संभव हो , पोस्ट से
 रिलेटेड फोटो का हीं यूज करना बुद्धिमानी का परिचायक होगा.
      1.   Use of Alt tag –
   seo की दृष्टिकोण से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज alt tag (alternative tag) का बहुत बुद्धिमानी से        प्रयोग करना होता
  है. यह alt tag हीं है जो google or other search engine को बताता है कि युज किया गया फोटो किस चीज का है.
  अतः इस option का use अत्यंत सावधानी के साथ सूझ-बूझ के साथ करना पडता है.
इसके लिए wordpress के post editor menu के insert media  option को click करना पडता है, उसके बाद  जो पेज खुलता है उसमें 4 options होते हैं – 
  wordpress-blog-image-optimization

i.        Title  -  for example – A photo of sunset
ii.        Caption -  for example – A lovely evening with sunset of sea beech of juhu , mumbai
iii.       Alt text -  for example – sunset at juhu beech , mumbai
iv.       Description – for example – I love to seeing sunset at sea beech of juhu, Mumbai
i.        Title – Title attribute की भूमिका alt attribution की अपेक्षा कम होती है किन्तु यह visitors के लिए
बहुत महत्वपूर्ण होता है. जैसे हीं आपके visitors अपने mouse को प्रयुक्त किए गए फोटो के उपर ले जाता
 है तभी title text स्वतः दिखाई देने लगता है.
ii.        Caption – इसमें प्रयुक्त किया गया text आपके फोटो के ठीक नीचे दिखाई देता है. यह optional होता है
 जिसके लिए आप text का प्रयोग नहीं भी करते हैं तो कोई बात नहीं है किन्तु मेरा विचार यह है कि यहां
        भी कुछ ऐसे text का प्रयोग अवश्य हीं करना चाहिए जो readers के लिए अतिरिक्त जानकारी का सबब बने.
iii.       Alt tag – इसमें यूज किया गया text search engine optimization के लिए अत्यंत हीं महत्वपूर्ण होता
  है. क्योंकि कोई भी search engine इसमें प्रयुक्त किए गए text के आधार पर हीं use image के बारे में जान
 पाता है. जब आप अपने browser में turnoff image को click करके browse करेंगे तो screen पर image के
 स्थान पर alt tag text हीं display होता है.
iv.       Description - 
इसमें image के विषय में किंचित विस्तृत जानकारियां डाली जाती है जो search engine and readers के लिए
उपयोगी होता है.
   For Blogger blog –
    Blogger blog में image seo optimization की विधि –
     Blogger blog post में जहां आपको image यूज करना है, वहां mouse cursor को ले जाकर छोड दें . फिर
  उस फोटो को इच्छित जगह पर drag and drop करें. उसके बाद उस फोटो पर क्लिक करें. अब फोटो के साथ कुछ
 option आएंगे जिसमें Add caption & properties होगा. Properities को क्लिक करने पर उसमें दो options होते हैं
 – title text and ALT text. दोनों हीं field में keywords का use करें. Add caption फोटो के ठीक नीचे दिखाई देता है. यह optional होता है.
blogger-image-optimization

    1.   Wordpress plugin – यदि आप अपने images के लिए title or alt tag को automatically         update करना
 चाहते हैं तो इसके लिए seo friendly images नामक plugin को wordpress से download कर सकते हैं. यह
 plugin Valadimir Prelovac के द्वारा develop किया गया है यह एक उपयोगी plugin है.
 Conclusion – अच्छे content के साथ एक अच्छे फोटो का प्रयोग पठनीयता में वृद्धि तो करता है साथसाथ नयनाभिराम भी होता है. उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए यदि images का अच्छी तरह से
optimization किया जाय तो यह आपके साइट के लिए पर्याप्त मात्रा में visitors को आकर्षित कर सकता है.
यह पोस्ट आपको कैसी लगी ? यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे social media
Site पर share करें. कोई सवाल हो तो comment करें.   
  

Post a Comment

0 Comments