HOW TO TYPE IN HINDI OFFLINE WITH REGULAR KEYBOARD – IN HINDI

type in Hindi easily with English keyboard
type in Hindi easily with English keyboard









How to type in Hindi offline with regular keyboard in Hindi.

दोस्तों हिन्दी में type करना  हमेशा से हीं इक बोरिंग बोझील 
सबजेक्ट रहा है. हालाकि देखा जाए तो hindi typing कतई कठिन 
कार्य नहीं है, फिर भी कुछ इससे जी चुराते है तो आइए हम आपको 
एक सरल आसान तरीका बाताते है कि कैसे एक  regular 
English keyboard से हम हिन्दी में typing कर सकते हैं, 
वह भी बिना किसी परेशानी के, जो लोग हिन्दी की टाईपिंग नहीं 
जानते या करना नहीं चाहते उनके लिये यह article बहुत हीं 
उपयोगी है क्योंकि आप type तो English में करेंगे किन्तु type 
होगा हिन्दी में. 

जैसे यदि आपको type करना होगा - रमेश, तो आप keyboard 
पर type करेंगे कुछ इस तरह – 
ramesh.  

यानि आप अंग्रेजी में टाइप करेंगे और परिणाम निकलेगा 
हिन्दी में.
 वैसे तो internet पर online hindi typing tools की कोई कमी 
नहीं है किन्तु यह भी सच है कि सभी को online tools की 
आवश्यक्ता नहीं होती है. 

कुछ ऐसे भी कार्य या business हैं जिसके लिए केवल offline 
typing की हीं आवश्यक्ता  होती है. 
कभी - कभी तो हम जैसे हिन्दी blogging करने वालों को भी 
ऐसी जरुरत पडती है जब हम अपना typing work  किसी 
word processing software such as M.S. Word में करना चाहते 
हैं यदि आप भी हिन्दी  blogger हैं जो अपना typing work किसी 
word processing software जैसे M.S. Word  में करते हैं तो 
आपसे अनुरोध है कि इस article को कम से कम एक बार जरुर 
पढें इसके उपयोगिता को समझें .

READ IT ALSO

HOW TO CREATE A HOTMAIL ID – IN HINDI
How to add Meta Description in Blogger Post – in Hindi
How to fix “Unfortunately app (particular app) has stopped working“ error
 in smart phone – in Hindi
    
PramukhIME (Input method editor) – 

मुफ्त यानि free में उपलब्ध एक software है जो  windows 
(any version), linux, mac आदि  operating systems के लिये 
उपयुक्त है

इसकी सहायता से आप online or offline दोनों हीं अवस्थाओं 

में hindi typing बडी हीं आसानी से कर सकते है.
आप हिन्दी ms office (word , excel, power point), Internet
 Explorer , Yahoo messenger, skype, Mozilla fire fox मे 
सरलता से type कर सकते है . 

यह application हिन्दी के अलावा  Assamese, Bengali, Bodo, 
Dogri, Sanskrit, Santali, Sindhi, Tamil, Telugu, Gujarati, 
Kannada, Konkani, Maithili, Malayalam, Manipuri, 
Marathi, Nepali, Oriya, and Punjabi आदि 20 तरह के 
भारतीय भाषाओं में typing work करने के लिये प्रयोग 
किया जा सकता है.

इसे free download करने के लिये अपने browser के address 
bar में www.vishalon.net type करके enter bitton press 
करें या www.vishal.net पर click करें.


How to type in Hindi? कैसे use करे?



extract software with winrar
extract software with winrar

यह software ‘zip file’ में उपलब्ध होता  है अतः download 
करने के बाद winzip software के द्वारा इसे extract कर लें 
तभी इसका प्रयोग करें.  
Pramukh type pad applications 5 तरह के प्रारुप 

Wordpress plugin 

Mozilla firefox extension

Java script library

Tiny MCE Plugin 

Basic pramukh type pad 

में इंटरनेट पर free of cost उपलब्ध है व इसका प्रयोग भी 

अलग है.


USEFUL ARTICLES





1.  Pramukh IME wordpress plugin –

यदि आप blogger हैं तो मुझे पुर्ण विश्वास है कि आप सिर्फ 
wordpress के बारे जानते हीं नहीं बल्कि अपने blog के लिये 
इसका इस्तेमाल भी करते होंगे, क्योंकि blogging करने 
के लिये wordpress & blogger से ज्यादा famous & popular 
अन्य platform नहीं है. 

इस प्रकार जब यह plug in आप अपने wordpress blog पर 
इंस्टाल कर देते हैं.
आप हिन्दी अन्य 19 supported languages में बडी 
आसानी से type कर सकते है. 
सिर्फ आप हीं नहीं बल्कि आपके blog visitors भी हिन्दी अन्य 
भारतीय भाषाओं में type करने में सक्षम होगे. 

प्रयोग विधि

सर्वप्रथम इस app को download करे. 

जब download हो जाय तो Winzip software के द्वारा इसको 
extract करें.

क्योंकि downloaded  ‘Pramukh IME wordpress plugin' 
एक compressed file (zip file) में होगा उसके उपरान्त 
पुरी डायरेक्ट्री को upload कर दें.

Note – 

यह plugin केवल self hosting  wordpress blog पर हीं काम 

करता है Wordpress-ROOT/wp-contents/pluginsdirectory.
तत्पश्चात अपने Admin panel में जाकर Enable plug in पर 
क्लिक कर दें.

READ IT ALSO

How to create privacy and disclosure policy for your blog- in Hindi


How to protect your Blogger Blog from Photo Theft ? (Disable Right Click) – in Hindi

HOW TO PREVENT SPAM COMMENT IN BLOGGER – in Hindi

         2.  Pramukh IME java scrip Library :


इस software की जरुरत web developer के लिए है.  
4 line के code को इच्छित website पर प्रयोग करके  
20  भारतीय भाषाओं (including Hindi) के typing को 
enable किया जा सकता. 
इसका सबसे बडा लाभ यह है कि website visitors को 
किसी अन्य software को download करने की जरुरत 
नहीं पडती है.

प्रयोग विधि

जब आप इसको download करते है तो यह एक compressed 
file के रुप में होता है, जिसे winzip software के द्वारा extract 
करके अपने hard disk में save कर लें code को जानने के 
लिए “example.html” file पर क्लिक करें.
      


     3.  Pramukh IME Firefox extension –




यह software  ‘Mozilla fire fox नामक web browser के 
प्रयोगकर्ता के लिए लाभकारी है जिससे वह किसी भी website 
पर हिन्दी में अन्य supporting languages में type कर 
सकता है.

प्रयोग विधि

यदि आप इसे अपने web browser firefox पर install करना 
चाहते हैं तो सबसे पहले firefox के “Extension” पर जाएं 
जहां आपको एक button दिखेगा. 

Add to firefox पर आपको click करना है. 

उसके बाद Script menu पर click करें. 

यदि आप पंजाबी  में type करना चाहते हैं तो हिन्दी पर 
click नहीं करें बल्कि पंजाबी पर click करें.


         4.  Basic Pramukh type pad –



यदि आप  ipad/iphone या अन्य कोई भी android smart 
phone user तो इस app की सहायता से आप अपनी इच्छित

भाषा यथा हिन्दी या अन्य supported 19 languages में से 

कोई भी भाषा में type  कर सकते हैं.

         PramukhIME SOFTWARE के बारे में कुछ जरुरी बातें


·        सभी software ‘free of cost’ है जिसे आप internet 
       से बिना किसी शुल्क के download कर सक्ते हैं.
·     सभी software  ‘zip file’ में उपलब्ध  है जिसे extract 
       करना पडता है बिना extract किए software इंस्टाल 
       नहीं होता व काम भी नहीं करता है.
·    यह 20 भारतीय भाषाओं में type करने की आजादी 
      देता है.

·        यह software   “ version 3.0 में उपलब्ध है.
·        इसको  vishal monpara ने develop किया है.
·        Website -     www.vishalon.net  है.


यह article "How to type in Hindi offline with regular 

keyboard in Hindi" यदि आपको पसन्द आई हो तो प्लीज 

इसे अपने दोस्तों से share करें. 

इस software के अलावा भी यदि आपको कोई अन्य 

software के बारे में जानकारी हो तो कृप्या comment 

के माध्यम से जानकारी देने का कष्ट करें.


USEFUL ARTICLES

HOW TO REMOVE BLOGGER SUBSCRIBE TO POST ATOM & POST COMMENTS ATOM LINK - HINDI


HOW TO REMOVE NAVBAR FROM BLOGGER- 3 WORKING METHODS

HOW TO MAKE BLOGGER TEMPLATE RESPONSIVE & MOBILE FRIENDLY- in Hindi

***********************

Post a Comment

0 Comments