HOW TO MAKE A XML SITEMAP FOR BLOGSPOT AND WORDPRESS BLOG- IN HINDI





generate xml sitemap for blogger and wordpress
Friends,
प्रायः नए ब्लागरों को sitemap के बारे में जानकारी नहीं होती है. जबकि sitemap की अहमियत इस कारण ज्यादा होती है कि इससे हमारे या आपके ब्लाग या वेबसाइट को organic traffic सिर्फ search engines जैसे google, yahoo, bing, yandex etc. से प्राप्त होती है. अतः आगे बढने से पहले यह जान लेना अत्यंत हीं जरुरी है कि यह sitemap होता है क्या?
वस्तुतः sitemap आपके website or blog  post and pages का एक scheduled list होता है जिसके माध्यम से search engines को आपके ब्लाग में किस तरह का व कौन सा content है,के बारे में पता चलता है.
Search engine bots  किसी खास keyword को लेकर जब crowling करना शुरु करता है तो इसी sitemap की मदद से आपके particular post को search कर पाता है और इसे विजिटर्स के सामने प्रस्तुत करता है. यानि कि करोडों की भीड में से वेबसाईट की एक पोस्ट विशेष को तलाशने का काम crowlers इसी sitemap की सहायता से करते हैं इस तरह आप इसकी विशेषता व अहमियत को समझ सकते हैं.
Sitemap कितने प्रकार का होता है ?
मुख्यरुप से sitemap दो तरह का होता है –
-HTML SITEMAP – आप कई ब्लोग या साइट के footer area में इस तरह के HTML sitemap page को देखते होगे. आप यह भी समझते होंगे कि यह sitemap शायद search engine optimization की दृष्टिकोण से बहुत हीं काम की चीज होगी किन्तु सच्चाई यह है कि इस तरह के साईटमैप से search engine indexing से प्रत्यक्षतः कोई रिश्ता नहीं होता है. तो आपके जहन में यह सवाल भी जरुर उठा होगा कि फिर इससे लाभ क्या होता है. तो आप जान लें कि इससे मात्र एक हीं फायदा कि visitors को एक हीं जगह पर आपके सारे ब्लाग पोस्ट को navigate करने का अवसर मिल जाता है.
मेरे ख्याल से HTML Sitemap बनाने से ज्यादा अच्छा तो blog archive gadget का use करना ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि HTML Sitemap आपको हरेक पोस्ट को publish करने के बाद फिर से create करना पडता है जबकि blog archive widget का प्रयोग करना निहायत हीं सरल है और आपको नए पोस्ट प्रकाशित करने के बाद कोई भी प्रकार का नया कदम नहीं उठाना पडता है क्योंकि नए पोस्ट automatically add होते चले जाते हैं. एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि HTML Sitemap को कोई भी search engine किसी भी प्रकार का कोई भी importance नहीं देता है. प्रायः सभी search engines केवल व केवल xml sitemap को हीं support करते हैं.
-XML SITEMAP – इसे हम Extensible Markup Language sitemap कहते हैं. यह sitemap seo के रुप में अतयंत ही फायदेमंद होता है. वैसे तो गूगल सर्च इंजन  blogger / blogspot blog के लिए automatically एक default xml sitemap generate कर देता है जिसका url कुछ इस प्रकार होता है –
किन्तु इसका एक negative aspect होता है कि यह केवल 25 posts का हीं साइटमैप जेनेरेट करता है वो भी केवल most recent posts का हीं. मान लो कि आपके blogspot blog में 100 पोस्ट हो तो old 75 posts को index नहीं करेगा. इस तरह आपके site ranking पर नकारात्मक प्रभाव पडेगा.
इस प्रकार हमें अपने blogger blog के लिए एक नया sitemap create करना पडता है. जिसके url को हम इस प्रकार specify कर सकते हैं-
उपरोक्त url को देखकर पता चलता है कि गूगल में एक बार में केवल 500 url की साईट-मैप हीं सबमिट किया जा सकता है. जब साइट में 500 से ज्यादा पोस्ट हो जाते हैं तो उसके लिए एक additional साईट-मैप फिर से सबमिट करना पडता है. जिसका url निम्नवत होता है-
http:// allbloggingclue.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
http:// allbloggingclu.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=501&max-results=500
अब मान लो आपके साइट की post url 2000 है तब आपके sitemap code कुछ इस प्रकार होगा –
http:// allbloggingclue.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
http:// allbloggingclue.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=501&max-results=500
http:// allbloggingclue.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1001&max-results=500
http:// allbloggingclue.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1501&max-results=500
 
उपरोक्त से स्पष्ट हो जाता है जब – जब 500 से ज्यादा blog –post होता है तब – तब एक addition sitemap
 को add करना पडता है.

Note :- हां एक बात अवश्य हीं ध्यान में रखें कि blogger blog and wordpress self hosted blog दोनों के साइट्मैप को create करने का तरीका अलग – अलग होता है. दोनों के साइटमैप में अन्तर होता है. एक self hosted blog के sitemap को उसके root directory से add करना पडता है जबकि powered by google blog जिसे हम blogspot blog कहते हैं, में root directory को access करने की सुविधा नहीं होती है. सिर्फ इसी वजह से blogger blog का sitemap अलग हो जाता है.
 आइए अब हम blogspot blog के sitemap को कैसे generate करते हैं के बारे में जानकारी लेते हैं.
अक्सर नए ब्लागर sitemap generate करने का तरीका नहीं जानते हैं और वे internet पर उपलब्ध किसी भी sitemap generator tool का प्रयोग करके व उससे प्राप्त हुए साइट-मैप को google webmaster tool पर submit कर देते हैं. जो कि लाभ के जगह पर हानि का सौदा है. पूरी जानकारी लेकर हीं sitemap को बनाना चाहिए.
मैनें काफी web-research के बाद केवल तीन web-tools हीं पाए हैं जो कि free of cost हैं और केवल blogspot blogger blog के लिए sitemap generate करने में सक्षम है. बाकी जितने भी web-tools हैं वे सब अन्य प्रकार के CMS Platform (wordpress,joomla,drupal etc.) के लिए उपयोगी हैं. इनमें से कुछ free of charge हैं तो कुछ premium services हैं. Blogger blog के लिए साइटमैप जनरेट करने वाले web-tools निम्नलिखित हैं –



उपरोक्त तीनों हीं online blogger sitemap generator tools उपयोगी हैं और आप इनमें से किसी भी एक tool का प्रयोग आप कर सकते हैं. यदि आप मेरा personal recommendation चाहते हैं तो मैं CTRLQ.org के लिए कहुंगा. क्योंकि यह tool भारत के मशहूर blogger and writer shree Amit Agarawal (www.labnol.org) की कंपनी digital inspiration ने develop किया है. और मैंने स्वंय भी इसका use किया है. इस tool की विशेषताएं (features) –
-यह user-friendly है.इसके माध्यम से एक नया साइट मैप जनरेट करना बडा हीं सरल व आसान काम है.
-यह free of cost उपलब्ध है.
-इसके द्वारा generate किए हुए sitemap को default blogspot blog and custom domain blog दोनों के लिए उपयोग किया जा सकता है.
-
तो आइए अब हम इस tool की मदद से अपने blogger blog के लिए एक sitemap generate करने के विषय में जानकारी लेते हैं –
-सबसे पहले http://ctrlq.org/blogger/ को क्लिक करें.
-अब जो page खुलेगी उसमें निम्न screen-shot के अनुसार अपने blogger blog का url डालें
-फिर generate sitemap पर क्लिक करें.
generate xml sitemap for blogger and wordpress 3

-अब आपके सामने जो screen window खुलेगा , उसमें आपके site का valid xml sitemap code होगा

generate xml sitemap for blogger and wordpress 5

 जिसे copy करके अपने blogger blog के dash-board पर जाएं और setting को क्लिक करें और फिर search preference को क्लिक करें और custom robot.text के सामने edit पर क्लिक करें.
-अब enable custom robot.text को क्लिक करें इसके बाद एक box आएगा जिसमें ctrlq tool के द्वारा जनरेट किए गए sitemap code को copy करके paste करें.
-और सबसे अन्त में save change पर क्लिक कर दें.
  अब आपका काम समाप्त हो चुका है. अब आप इसे google webmaster tool पर चाहें तो submit करें या नहीं चाहें तो नही करें. इससे आपके साइट पर कोई प्रभाव नहीं पडने वाला है. Sitemap को ब्लाग के search preference के custom robot.text से add करने के बाद google search engine bot automatically crawl करके आपके ब्लाग के सभी पोस्ट को index कर लेगा.

 इसे भी पढे -

Top 45 Scam free Paid Survey Sites For Indian - In Hindi

 

How many Languages does Google adsense support - in Hindi

HOW TO CREATE SITEMAP FOR WORDPRESS BLOG –
  आपकी जनरल नालेज में वृद्धि करते हुए बता देना चाहता हूं कि इंटरनेट पर कई सारे sitemap creating tools हैं जिनमें से कुछ से साइट-मैप बनाना बहुत हीं जटील है व कुछ बहुत हीं आसान भी हैं. मैने कई tools का उपयोग करके देखा है जिनमें से मैं जिस साईट को बहुत हीं easy to use मानता हूं , वह है –https://www.xml-sitemaps.com
 जो एक complete and valid sitemap create करता है. यह भी free of cost है. इस tool का कैसे use किया जाता है , इसका step by step वर्णन निम्नलिखित है-
-सबसे पहले इस site पर जाएं - https://www.xml-sitemaps.com/


- जो page खुलेगा , उसके पहले box में अपने ब्लोग का site url डालें.
-दुसरे box के drop-down menu में से Always को सेलेक्ट करें.
-तीसरे box के radio-button में से Use server’s response को select करें.
-चौथे box में Automatically calculated Priority radio button को सेलेक्ट करें.
-और सबसे अन्त में Start बटन पर क्लिक करें.
कुछ देर प्रतीक्षा करें , क्योंकि यह tool आपके ब्लाग को crawl करके sitemap generate करना शुरु कर देगा. आपके साइट के पोस्ट के हिसाब से समय लेगा और तुरन्त हीं आपके सामने your sitemap is ready का पेज खुल जाएगा. जिसमें तीन link होते हैं. पहले link को क्लिक करके आप generated sitemap को download कर सकते हैं व उसे अपने ब्लाग के domain root folder में upload कर सकते हैं. दुसरे link को क्लिक करके आप sitemap को check कर सकते हैं कि उसमें कोई fault तो नहीं है. जब आश्वस्त हो जाएं तब तीसरे link को क्लिक करके google search console जिसे google webmaster tool भी कहा जाता है में जाकर अपने sitemap के url को submit कर सकते हैं.

generate xml sitemap for blogger and wordpress 8

 Submit करने के बाद दो से तीन दिन तक इंतजार करना पडता है तब google आपके साइट को index कर लेता है.
दोस्तों. इस पोस्ट को उपयोगी बनाने में मैंने अपने तरफ से बहुत मेहनत की है . मेरा मेहनत यदि सार्थक हुआ हो तो प्लीज इसे social media sites पर शेयर करना नहीं भूलें. यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल आपके मस्तिष्क में घुम रहा हो तो comment section में जाएं और अपने प्रश्न पूछे. जवाब आपको जरुर मिलेगा. नए पोस्ट के लिए email subscription free of cost लें. थैंक्स. 
इसे भी अवश्य हीं पढे -
 

How to add Meta Description in Blogger Post – in Hindi

 

How to make High Quality Back–links for Good SEO Purpose - In Hindi

Post a Comment

1 Comments