How to protect your Blogger Blog from Photo Theft ? (Disable Right Click) – in Hindi

protect-photo-from-theft

 फोटो या इमेज का प्रयोग किए बिना कोई भी ब्लाग पोस्ट अधुरा सुनासुना सा लगता है. बिना फोटो के ब्लाग पोस्ट ठीक उसी तरह है जैसे बिना सिन्दूर के कोई खूबसूरत विधवा औरत होती है. क्योंकि किसी भी content की visibility, usability and beauty को बढाने में फोटो के महत्वपूर्ण योगदान से इंकार नहीं किया जा सकता है. यदि आप अपने ब्लाग पोस्ट में well optimized seo photo का प्रयोग करते हैं तब वह केवल आपके ब्लाग पोस्ट को नयनाभिराम आकर्षक हीं नहीं बनाता बल्कि visitors को भी लाने में भी मदद करता है. अतः मेरी तरह आप भी फोटो के महत्व को अवश्य हीं समझते होगें.
     एक ब्लागर के रुप में हम काफी रिसर्च मेहनत करके अच्छा उपयोगी ब्लाग पोस्ट लिखते हैं उसमें स्वयं का create किया हुआ फोटो का भी प्रयोग करते हैं किन्तु तकलीफ तब बढ जाती है जब कोई अन्य व्यक्ति आपके फोटो को copy करके स्वयं के व्यक्तिगत प्रयोग के लिए उपयोग में ले लेता है या अपने ब्लाग में आपसे बिना permission लिए हीं use कर लेता है. ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ? क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को ऐसा करने से रोक पाएंगे , जिन्हें आप जानते तक नहीं हैं ?
     जी हां…. बिल्कुल ..  आप अपने फोटो को copy होने बचा सकते हैं. कैसे ?

     इसके लिए दो तरीका है जिसे अपना कर आप अपने फोटो की चोरी होने से बचा सकते हैं.
     इसी समस्या के निराकरण के लिए मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं ताकि कोई भी व्यक्ति आपके फोटो की चोरी नहीं कर सकेगा.
1.   Water marking  -  आप अपने फोटो में water-marking लगाकर चोरी होने से बचा सकते हैं. यदि आप water marking के बारे में नहीं
जानते हैं तो आपके दिमाग में यह प्रश्न अवश्य हीं उठ रहा होगा कि water-mark क्या होता है?
अतः आगे बढने के पहले इसके विषय में जानना बहुत जरुरी है.
कोई भी text, photo, logo or icon को मुख्य फोटो में एक धुंधली आकृति के रुप में इस तरह add करना जिससे फोटो की quality में
कोई अंतर नहीं आए और यूजर केवल इसे देख सके किन्तु इसका व्यक्तिगत रुप में इस्तेमाल नहीं कर सके.
Water- mark लगाए हुए फोटो को download या copy तो किया जा सकता है किन्तु फोटो को निहारने के अलावा अन्य काम में नहीं लिया
जा सकता है क्योंकि ऐसा फोटो अन्य काम के लिए अनुपयोगी साबित होता है.
2.   Disable right click -  Blog images को right click disable करने से भी फोटो की चोरी होने से बचाया जा सकता है. Right click
disable कैसे किया जाता है इसके बारे में नीचे दिए गए code का सहारा लेना पडता है. इस code का प्रयोग करना निहायत हीं आसान
 सरल कार्य है.

                     <ahref=”blog domain name.com/abcd”
                      ><img
                      Src=”blog domain name.com/
                       Image url.jpg”
                       Oncontextmenu=”returnfalse;/
                       ></a>
उपरोक्त code के साथ आप अपने blog images को प्रभावकारी ढंग से copy or theft होने से बचा सकते हैं.
     याद रखें , well seo optimized images को search engines like google, bing, yahoo, yandex etc. आपके द्वारा
अपनाए गए seo techniques or methods के हिसाब से ranking देती है. अतः उपरोक्त बताए गए techniques (tricks) को अवश्य
हीं अपनाएं जिससे  image theft से निजात मिलेगी और search renking में अच्छा स्थान भी प्राप्त हो सकेगा.
यह पोस्ट यदि आपको उपयोगी लगा हो तो प्लीज इसे social media sites पर अपने friends के साथ अवश्य हीं share करें.
कोई question आपके दिमाग में हो तो comment section में पूछ सकते हैं. आपके सवालों के जवाब देकर मुझी बहुत खुशी होगी.

Post a Comment

0 Comments