How To Get COPYRIGHT Free Photos For Blog Post – In Hindi

copy rightfree photos
get royaltyfree photos for blog post













 
 How To  Get  COPYRIGHT  Free  Photos  For  Blog  Post – In Hindi. ऐसा माना जाता है की एक फोटो एक हजार शब्दों के बराबर होता है. सच भी है। आप हमेशा अखबार , किताब, वेबसाइट, ब्लॉग, या मैगज़ीन आदि में देखते होंगे की हरेक आर्टिकल और स्टोरी से सम्बंधित एक या दो फोटो लगा रहता है.

जैसे हम महात्मा गाँधी से सम्बंधित लेख पढ़ रहे हो तो महात्मा गांधी का फोटो , ताजमहल के बारे में पढ़ रहे हों तो ताजमहल का फोटो उस आलेख के साथ लगा रहता है.

ऐसा क्यों?

चूंकि आलेख से सम्बंधित चित्र होने से उस आलेख की सुंदरता तो बढ़ती हीं है साथ साथ पाठकों का ध्यान भी आकर्षित होता है पाठक के मन में लेख या कहानी को पढ़ने के  लिए ललक पैदा होती है, रुझान बढ़ता है।  

संभवतः  इस बात से आप भली भाँती अवगत होंगे की एक ब्लॉगर के लिए दो जगह फोटो की अहमियत सबसे ज्यादा होती है पहला उसके ब्लॉग पोस्ट के लिए दुसरा सोशल साइट जैसे फेसबुक पिनटेरेस्ट, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्टिंग के लिए.

फोटो रहित सोशल मीडिया पोस्टिंग वैसा हीं है जैसे बिना नमक डाले बनाई गई शब्जी यानी नीरस, बोरिंग, बेस्वाद.
 चूंकि फोटो  को सोशल साईट पर अधिक से अधिक शेयर और लाइक मिलते हैं अतः बिना फोटो के सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करना लगभग बेकार सिद्ध होता है.
 अतः ब्लॉगरों के लिए फोटो का क्या महत्त्व है, उपरोक्त बातों से अंदाजा लगाना बड़ा हीं सरल है.

 अब सवाल यह है की ब्लॉग पोस्ट के लिए फ्री फोटो कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है?

 नए ब्लागरों के जहाँ में यह प्रश्न अवश्य हीं सर उठाता है की बढ़िया आकर्षक HD इमेजेज कहाँ से डाऊनलोड किया जाए?

 चूंकि इंटरनेट पर कई इमेज एंड ग्राफ़िक्स websites  हैं जिनमें से कुछ पेड साईट जैसे shutterstock, stockphoto etc.  हैं और कुछ फ्री साइट्स हैं.

पेड साइट्स के फोटो काफी अच्छे क्वालिटी के होते हैं जिसको  आप व्यक्तिगत या व्यापारिक स्तर पर प्रयोग कर सकते हैं .

ऐसे फोटो का प्रयोग करने के लिए भुगतान करना पड़ता है क्योंकि ऐसे फोटो royalty  फ्री होते हैं.

 यदि आप बिना भुगतान किए रॉयल्टी फ्री के अंतर्गत आने वाले फोटो का प्रयोग करते हैं तो बाद में कानूनी अड़चन आ सकती है व आपका ब्लॉग या वेबसाइट बंद करना पड़ सकता है अतः सावधान रहे.

नोट –

किसी भी साईट से फोटो डाऊनलोड करने के पहले निम्नलिखित चार बातों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना आपके ब्लॉग के सेहत के लिए बहुत हीं फायदेमंद होगा.

रॉयलटीफ्री फोटो

कॉपीराइट फ्री फोटो

पब्लिक डोमेन फोटो

क्रिएटिव common फोटो 

  

     रॉयल्टी फ्री फोटो –


    अधिकांश लोग फ्री  शब्द देखकर गलतफहमी के शिकार हो जाते है और यह समझ बैठते हैं की इस निमित कोई पैसा नहीं देना पड़ता है.
    
    यानी १००% पारिश्रमिक मुक्त है. किन्तु यहां रॉयल्टी फ्री फोटो का अर्थ यह है की आपको फोटो डाऊनलोड करने के लिए पहले उक्त फोटो का जिसे आप अपने किसी भी उपयोग के लिए (जैसे ब्लॉग, वेबसाइट, मैगज़ीन आदि ) उसे फोटो रॉयल्टी फ्री फोटो लाइसेंस के अनुसार भुगतान करना पड़ता है.

    रॉयल्टी फ्री फोटो लाइसेंस भी तरह के होते हैं

     

        Notransferable रॉयलटी फ्री फोटो
  

     
    इसके लाइसेंस के अनुसार केवल एक व्यक्ति हीं उस फोटो का उपयोग कर सकता है किसी अन्य आदमी जैसे मित्र, रिश्तेदार आदि को प्रयोग करने हेतु नहीं दिया जा सकता है और हीं उस फोटो की विक्री करने की परमिशन मिलता है.
   
       

    Nonexclusive रॉयल्टी फ्री फोटो


    इसके लाइसेंस के अनुसार फोटो का प्रयोग एक से

     अधिकलोग कर सकते हैं.

      Perpetual रॉयल्टी फ्री फोटो  

    

    इस लाइसेंस के अंतर्गत आप फोटो  का प्रयोग असीमित समय के लिए कर सकते है.

     वर्ड वाइड रॉयलटी फ्री फोटो


    ऐसे फोटो का उपयोग विश्व के किसी भी हिस्से में हो सकता है. 

        मल्टीप्ल यूज रॉयल्टी फ्री फोटो


    नाम से हीं जाहिर है की इस तरह का फोटो किसी भी मकसद के लिए, कभी भी , कितना भी समय के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है.


          कॉपीराइट फ्री फोटो


      सामान्यतः कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत यह नियम होता है की कोई भी रचनात्मक कार्य या चीज जैसे बुक, फोटो, म्यूजिक, सांग्स , पेंटिंग आदि इसको वगैर परमिशन के कॉपी  नहीं किया जा सकता है यानी उपयोग में नहीं लिया जा सकता है.
      इस प्रकार कॉपीराइट फ्री फोटो का साधारणतः   यह मतलब हुआ की आप वगैर परमिशन के फोटो का उपयोग  कभी भी कहीं भी कर सकते हैं .
    
    कॉपीराइट फ्री इमेज का प्रयोग करने से किसी भी प्रकार की कानूनी अड़चन भविष्य में सामने नहीं आती है.
     


    पब्लिक डोमेन  फोटो  -

    

    जिस फोटो का copyright समाप्त हो चुका है या फिर जिस फोटो का मूल मालिक (creator) ने अपने फोटो स्वामित्व का परित्याग कर दिया होता है वैसे चित्र पब्लिक डोमेन के अंतर्गत आता है. ऐसे फोटो व्यक्तिगत या व्यावसयिक प्रयोग के लिए फ्री होते हैं.

        क्रिएटिव कॉमन फोटो  -

     

      सी सी के अंतर्गत छह प्रकार के लाइसेंस होते हैं जिसके बारे में जानकारी रखना भी सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है.
    किन्तु मैं यहां केवल दो तरह के लाइसेंस की बात बताना चाहता हूँ जो आपके लिए फ्री फोटो प्राप्ति का माध्यम होगा.


   

       क्रिएटिव कॉमन जीरो


     यह एक ऐसा लाइसेंस होता है जिसमें फोटो ओनर अपने फोटो का लगभग सभी rights का परित्याग कर चुका होता है.

        विशेषताएं

       यह फ्री ऑफ़ कॉस्ट होता है.
       

      व्यक्तिगत या व्यावसायिक प्रयोग किया जा सकता है.
      

      फोटो को मॉडिफाई कर सकते हैं.
      

     फोटो को किसी भी अन्य व्यक्ति को दे सकते हैं.
     प्रयोग करने के लिए किसी से परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं होती है।  एट्रीब्यूशन और लिंक देने की कोई जरूरत नहीं है.

      

    क्रिएटिव common .

  
    किसी भी फोटो को ब्लॉग पर लगाने के लिए उस फोटो का प्रॉपर एट्रीब्यूशन और लिंक देना पड़ता है.
      जैसे  फोटो का शीर्षक bird on the tree,
         फोटो ओनर नाम का RK Goyal ,
        सोर्स  (www.flikr.com),
            

           लाइसेंस टाइप cc2.0


     ऐसे फोटो को कॉपी, redistribute, रीमिक्स, और ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं.

    

    उपरोक्त बातों द्वारा कम शब्दों में फोटो licencing के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास किया है. अब मैं 20 websites के नाम बताने जा रहा हूँ जो केवल पब्लिक डोमेन एंड क्रिएटिव कॉमन जीरो इमेज वेबसाइट हैं -
    
    आप अपनी सुविधा, पसंद, जरुरत  के अनुसार चयन कर सकते हैं. हाँ एक बार मैं पुनः आपको आगाह कर देना चाहता हूँ की किसी भी फोटो को डाउनलोड करने से पहले फोटो के लाइसेंस टाइप की जानकारी अवश्य करें , इसके बाद हीं प्रयोग करें.
    
   यदि आप compromised  बजट  पर हैं तो  केवल पब्लिक डोमेन एंड क्रिएटिव  common जीरो फोटो को हीं प्रयोग करें जो फ्री कानूनी अड़चनों से मुक्त होता है.

       1.   www.publicdomainarchive.com
       
       2.   www.freeimagestock.com
       
      3.   www.pdpics.com

     4.   www.pixabay.com

     5.   www.photogen.com

     6.   www.pickupimage.com

     8.   www.unsplash.com

     9.   www.goodfreephoto.com
    
    10. www.lifeofpix.com

     12. www.pexels.com

     14. www.splitshire.com

      15. www.morguefile.in

      16. www.moveast.me

      17. www.shutteroo.com

      18. www.negativespace.co

      19. www.barnimages.com



मैनें इस article को बहुत research के बाद आपके समक्ष प्रस्तुत कर दिया है. यह कितना उपयोगी बन पडा है, यह आप comment section के माध्यम से हमें बताने का कष्ट करेंगे. 

यदि फोटो डाउनलोड करने में किसी प्रकार का आपको संशय हो तो comment करें. यदि यह पोस्ट "How To  Get  COPYRIGHT  Free  Photos  For  Blog  Post – In Hindi" आपको अर्थपूर्ण लगा हो तो प्लीज इसे social media sites पर share करें व like करें. 
*****************

READ   IT 


A COMPLETE BLOGGER SEO TIPS FOR BLOGSPOT BLOG - IN HINDI


****************************


Post a Comment

0 Comments