HOW DO I CUSTOMIZE PERMALINK IN BLOGSPOT – IN HINDI

              customize permalink in blogger   

                Permalink Blogspot / Blogger की एक अद्भुत व अनुठा फिचर है जो onpage seo के
        लिये अत्यन्त हीं महत्वपूर्ण है. सम्भवतः आपने blogger में Automatic permalink &
          Custom permalink का option देखा होगा . Automatic
          permalink आपके post – title के साथ blogger में स्वयं क्रिएट होता है जिसे
          हम  default permalink or normal
         permalink भी कह सकते हैं जबकि custom permalink
         में post – title के आधार पर SEO को ध्यान में रख कर manually
         create किया जाता है .
         आइए एक उदाहरण से इस बात को समझते हैं .
                               मान लो कि हमारे website का url  है -     
                              www.rajeshkumargoyal.blogspot.com
         और हम एक पोस्ट लिखते है जिसका title है
                 “How to earn $1000 per month with Megatypers”
         अब उपरोक्त data के माध्यम से  Automatic permalink का जो URL Creation
         होगा वह निम्नलिखित की तरह होगा
     अब इसको customize करके जो permalink URL होगा वह निम्नलिखित है
          स्मरणीय तथ्य
      Customized URL में डाले गए keywords को dash / hyphen से अलग कर देना
      चाहिए. हालाकि keywords को
      underscore के द्वारा भी अलग किया जा सकता है परन्तु dash or hyphen का
       प्रयोग करना ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि यह seo friendly होता है
·              Seo friendly custom URL के लिए keywords कभी भी 4 या 5
   words से अधिक का नहीं होना चाहिए
   कोशिश करें कि keyword 2 – 3 words में हीं सिमटा रहे ताकि यह
   search result में पूरा का पूरा आ सके
   क्योंकि ज्यादा लम्बा URL सर्च रिजल्ट में कुछ कट के आता है .
·                 Keywords को कम से कम यानि कि URL को छोटा करने के लिए
      निम्नलिखित उदाहरण को देखें
·                                          Automatic / Default Permalink URL –
                     Customized permalink URL –
                               उपरोक्त उदाहरण में “stunning beautiful” के स्थान पर        prettiest का
     उपयोग किया गया है जो दो शब्दों के स्थान पर एक शब्द है यानि इस उदाहरण से समझ हीं      गए होंगे कि आप
     वैकल्पिक शब्द का प्रयोग भी कर सकते हैं .
     custom permalink in blogger
      आपको यह जान लेना भी अति आवश्यक है कि google अपने search result में मात्र 30       characters
     को हीं show करता है यानि keywords “30 characters” से जितना अधिक होता है उतना       कट के
     display होता है.
·           - To, from, a, an, the, in, on, at, is, are, and आदि words को remove कर देना         चाहिए .
   चूंकि ए शब्द URL को लंबा बना देता है व keyword की गिनती में भी नहीं आता है.
·            - Custom URL में A – Z, a – z, 0 – 1, underscore ( _ ), dash (-),& periods का        प्रयोग किया जा सकता है.
·           - Automatic permalink में Date के रुप में year (yy), Month (mm) … (आप example पर एक सरसरी निगाह
        पुनः डालें) भी होता है जिसे हम बदल या हटा नहीं सकते हैं.
·           Post को एक बार publish कर देने के बाद आप अपने permalink को पुनः customize नहीं करें. कभीकभी
  होता यह है कि हम अपने article को publish कर देते हैं व बाद में हमें यह अहसास होता है कि permalink को
   modify करने में चूक हो गयी है (ऐसा अधिकतर newbie bloggers के साथ होता है) और तब हम अपने
   published post को copy करते हैं व दुसरा नया टाइटल देने के बाद इक नया पोस्ट तैयार करते हैं और
   उसके default permalink को seo friendly customization करके पुनः उसी पुराने आर्टिकल को नए रुप
   में publish कर देते हैं. Publish करने के बाद पुराने पोस्ट को delete कर देते हैं. जबकि यह एक गलत
   तरीका है क्योंकि ऐसा करने से आपके पोस्ट को पहले से  search engine में जो ranking मिली हुई
   होती है उसे आप खो देते हैं. यदि आपको ऐसा लगे कि permalink को पुनः modify करना आवश्यक है
   तो आप blogspot के custom redirect 301 की मदद लें. इससे आपके published post की  search
    engine ranking पर किसी प्रकार की आंच नहीं आती है.
   
Permalink customizing related कोई दिक्कत या समस्या हो तो comment section का use करें.
यदि यह post आपको पसन्द आई हो तो प्लीज social networking sites पर शेयर करे, follow करें

 व like करें. 

Post a Comment

0 Comments