HOW TO CREATE AN EMAIL ACCOUNT WITH YAHOO MAIL – IN HINDI

 
yahoo-mail-logo

 Yahoo mail एक web based free email service है, जिसको अमरीकन कंपनी yahoo.com सन 1997 में लांच किया था. यह
दुनिया की  best mail services में से एक है व विश्वसनीय और अत्यंत सुरक्षित है. इसके 280 मिलियन युजर्स पूरी दुनिया
 में मौजूद हैं. यह अपने यूजर्स को 1 TB (Terabytes) free online storage की सुविधा प्रदान करता है. इसके साथ
 आप तीन तरह के domain वाले email accounts बना सकते हैं.
       उदाहरण –
yahoo mail पर अकाउण्ट बनाना कठीनाई भरा काम नहीं है. यदि आपने कोई gmail account बनाया होगा तो इसे भी बनाना बडा हीं आसान है.            यदि आपका yahoo mail account नहीं है तो आप निम्नलिखित steps को follow करके बडी सरलता से अपने लिए एक yahoo mail id बना सकते हैं.
   Step 1. – अपने browser के address bar में www.yahoo.com type करके enter दबाएं.
   Step 2. – signup button कोclick करें.  अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको निम्नलिखित चीजें डालनी  पडती है  -
yahoo-mail-account-setup
·         Name – first name   and   last name
yahoo-mail-account-setup 2
·         User name – user name के रुप में आप Alphanumeric प्रयोग कर सकते हैं. कभी – कभी आप जो user name प्रयुक्त करते हैं , वह उपलब्ध नहीं होता है. यानि इंटर किया गया user name से पहले हीं कोई अन्य व्यक्ति ने अपना account बना लिया होता है. अतः ऐसी स्थिति में आपके द्वारा इंटर किए गए user name के साथ कोई नंबर जैसे 1,2,3,0 आदि भी लगाना पड सकता है. जैसे -xyz123@yahoo.com
भविष्य में आप इसी user name के द्वारा sign in करते हैं.
·         Password  -  हमेशा strong password का हीं प्रयोग करना चाहिए.
·         Phone no. -  इसका उपयोग verification के लिए व जब कभी आप अपना password भूल जाते हैं, तब प्रयोग किया जाता है.
·         Birth date -  MM/DD/YY (Month/Date/Year)
·         Gender  -   Male or Female
इसके बाद continue बटन को क्लिक करें.
·         Recovery number  -  यहां आप पहले जो Mobile number डाले हैं उसी को पुनः डाल सकते हैं या फिर कोई अन्य Mobile number का भी प्रयोग कर सकते हैं. यह नम्बर भी पासवर्ड रिकवरी के लिए होता है. यदि आपका पहला नंबर खो जाए तब यह दुसरा नंबर password recovery के लिए प्रयुक्त होता है.
·         Relationship – यह optional  होता है . आप चाहे तो relationship status डाल सकते हैं.
Step 3. उपरोक्त सभी चीजें यथा स्थान व ठीक-ठीक fillup करने के बाद create account पर क्लिक करें.
Step 4. -  अब verification का option मिलेगा जिसमें दो विकल्प रहता है. पहला text sms व दुसरा voice call का, आप इसमें से एक text sms को सेलेक्ट करें और send sms को click करें.
yahoo-mail-account-setup-3
Send sms को click करने के बाद आपके Mobile number पर एक sms आएगा जिसमें एक code होगा . अब इस code को यथास्थान fillup कर दें. फिर submit code पर क्लिक कर दें.
yahoo-mail-account-setup-4
        Congratulations … आपका yahoo mail account बन चुका है . अब आप कहीं भी email भेज या प्राप्त कर सकते हैं.   

Post a Comment

1 Comments

  1. Thanks for sharing great idea for Create Email Account With YAHOO MAIL.

    ReplyDelete