How to Reduce Feedburner File size – in Hindi


how to reduce feedburner file size
feedburner-logo

How to Reduce Feedburner File size – in Hindi.


नए ब्लागर, जब feedburner पर अपने blog-feed को burn करना 

चाहते हैं तो प्रायः उनके सामने एक समस्या आ जाती है और वह है 

feed file का burn नहीं होना. 

ऐसा चूंकि इसलिए होती है क्योंकि जब हम अपना पोस्ट ज्यादा 

लम्बा लिखते हैं या बिना feed burn किए हीं अधिक article लिखकर 

पोस्ट कर देते हैं. 

उसके बाद हम अपना feed burn करने के लिए feedburner 

को sign in करने का कदम उठाते है. 

तब इस स्थिति में feed burn नहीं हो पाता है और feed burner 

dash-board के सबसे उपर एक message दिखने लगता है – 

“your feed filesize is larger than 1024 k. you need to reduce its 

size in order for feedburner to process it”. Actually 

feed burner original feed size.

 जब 1024 k से अधिक होता है तो burn नहीं कर पाता है. 

यहां एक चीज ध्यान में रखें – original feed size का मतलब केवल 

feed से होता है. 

यदि आपने अपने पोस्ट में किसी image का use किया है या कोई 

video file embed किया है तो वह original feed में सम्मिलित नहीं 

किया जाता है. 

Feed burner dash board में जो error दिखता है, उसका एक 

screen-shot नीचे दिया गया है.





how to reduce feedburner file size




अब इस समस्या से छुटकारा पाने के लिये आपको अपने feed size 

को कम करना पडता है ताकि feedburner उसे burn कर सके. 

Feed file size को कम करने के लिए यदि tips and tricks की जरुरत 

हो तो आप इस विषय में Tech tips on FedBurner Forum or support 

site of blogger पर visit कर सकते हैं. 

वैसे मैं यहां जो trick बताने जा रहा हूं, उसको आप follow करके 

भी अपना feed burn कर सकते है. 


Kindly follow below given steps for Reduce Feedburner File size – 


Step No. 1 

अपने FeedBurner account को signin करें. 

www.feedburner.google.com 

Step No. 2 

दिए गए arrow direction की जगह पर अपने blog url को input 

करें. फिर Next button को क्लिक करे.



how to reduce feedburner file size



Step No. 3 

अब जो पेज खुलेगा, उसमें आपको दो तरह के feed url होगा. 

जिसमें से कोई एक को select करके Next button को क्लिक करें.




how to reduce feedburner file size




Step No. 4 

अब जो पेज खुलेगा उसमें वह error वाला पेज होगा.



how to reduce feedburner file size











इसी पेज में नीचे की तरफ original feed address field में आपको 

एक मामूली सा बदलाव करना पडेगा. 

For example – 

http:// xyz.blogspot.com/feeds/posts/default 

उपरोक्त sentence or code में आपको सिर्फ ?max-results=3 

जोडना है.

 यानि अब आपका new url  formate of feed कुछ इस प्रकार होगा. 

http:// xyz.blogspot.com/feeds/posts/default?max-results=3 




Step No. 5.


 Next button पर क्लिक करें. 

अब आपका feed burn हो जाएगा.



how to reduce feedburner file size

















नोट – 

आप बाद में max-results को 1 – 500 तक कर सकते हैं. 

यदि feed size को under control रखना चाहते हैं तो 

minimum value to maximum value की तरफ बढें. 

Experiment के लिए 

www.web-sniffer.net 

पर जाएं और अपने blog url को enter करें और परिणामस्वरुप 

जो roport मिले उसे ध्यानपूर्वक अवलोकन करें जिसमें feed size

 uncompressed formate में होता है और kilobyte में लिखा 

रहता है. 

दोस्तों, मैनें feed file size reduce करने का तरीका एकदम सीधे 

व सपाट लहजे में बताने का प्रयास किया है ताकि point of view 

अधिक से अधिक clear हो सके. 

मेरा प्रयास कितना सार्थक हुआ है, प्लीज comment section में बताने 

का कष्ट करें.

अगर पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न आपके दिमाग में हो तो

 comment करें.

यदि यह पोस्ट "How to Reduce Feedburner File size – in

Hindi" पसन्द आए तो इसे social media site पर शेयर करना नहीं 

भूलें. धन्यवाद.

***********************

YOU  MAY   ALSO   LIKE 

How To Buy A Domain Name From Godaddy in Hindi?



***********************************




Post a Comment

2 Comments

  1. Sir aapne max result 3 karaya use problem to solve ho gayi but isse feeds par kewal 3 posts hi show ho rahi hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aap 3 ke baad 4.. 5.. 6.. input karake dekh lo ki feed burner kitne post ko support kar raha hai. Thanks.

      Delete