What is Blogger widget ? Know about 23 Important Blogger Gadgets.

blogger-widgets
Hello friends, Today I am going to narrates all about Blogger widget in this post. कुछ लोगों के बीच इस बात की confusion होती है कि widget or gadget क्या होता है? कुछ लोग इसे एक हीं चीज समझते हैं तो कुछ दोनों में अन्तर होता है , ऐसा मान कर चलते हैं. और यह confusion अक्सर newbie blogger के साथ होता है. अतः मैं यहां स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि widget को हीं gadget भी कहा जाता है. और यह एक HTML/Java script small application होता है, जिसे हम अपने blog or website में use करते हैं. Google / blogger की official website कई तरह की widgets प्रयोग करने के लिए उपलब्ध करवाई है – जैसे – page header, image , labels, pages, link list, text, popular post, search box, blog stats, video bar, Blog list, follow by email, rss feed, slide show, logo, subscription links, +1 button, translate, list, google plus followers, google plus badge, attribution etc. इनके अलावा भी third party widgets (social media sharing button, author box, recent post, read more button, contact form etc.) का use किया जा सकता है. इस widgets के द्वारा blog or websites की functionalities को बढाया जाता है व साथ हीं साथ यह blog or website designing का भी काम करता है.
इस तरह हम कह सकते हैं कि widgets केवल blog functionalities को हीं enhance नहीं करता बल्कि यह blog designing का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है. अतः हम समझ सकते हैं कि widgets एक blog or website के लिए कितना महत्वपूर्ण है.
-page header – इस widget के माध्यम से हम अपने blog में blog title , description, blog logo or image का प्रयोग करते हैं. इसके अलावा advertisement लगाने के लिए भी (जैसे google adsense, bidvertiser etc.) page header का उपयोग किया जाता है.
-image gadget – blog में किसी भी  प्रकार के image or photo को लगाने के लिए इस gadget का use करते हैं. Blog में image प्रयोग करने के लिए या तो हम computer के hard disc drive से ले सकते हैं  या web पर मौजूद कोई भी फोटो का प्रयोग किया जा सकता है.
-Label widget – blog post को organize or categorize करने के लिए हम किसी भी पोस्ट को एक खास labels के अंतर्गत add करते हैं ताकि blog visitors को अपने मनमुताबिक पोस्ट को खोजने में परेशानी नहीं हो. 
-Pages gadget – static or standalone pages like about us, contact us, privacy policy etc. pages ब्लाग में लगाने के लिए इस gadget का उपयोग किया जाता है.
-Link list – link list का प्रयोग static pages link के स्थान पर किया जाता है. जो navigation bar or menu bar को customize करने के लिए होता है.
-Text gadget – text messages ब्लाग के side bar में add किया जाता है जिसके द्वारा text, images, links, HTML code इत्यादि embed किया जा सकता है.
-Popular post – इस gadget के द्वारा  blog के जितने भी most popular post हैं उसके list को show किया जा सकता है.
-Search box – इस gadget को blog में लगाने से visitors को ब्लाग में जितनी चीजें linked हैं , उसको search करने में सहुलियत होती है. यानि कोई भी ब्लाग से जुडी हुई चीज को खोजने में आसानी रहती है.
-Blog’s stats – blogger blog’s stats gadget ब्लाग के statistics यानि total page views data के बारे में जानकारियां देता है. जो ब्लाग  पर   display होता है.
-video bar – बिना page को छोडे, youtube पर डाले गए videos को अपने ब्लाग से लिंक करने के लिए इस gadget का उपयोग कर सकते हैं. ताकि visitor बिना किसी परेशानी के, आसानी से आपके youtube channel पर पहुंच सके व आपके content को पढते हुए video देखने का आनन्द उठा सके.
-Blog list – blogroll यानि जिस blog को आप पढते हैं या पढना पसन्द करते हैं , उसके लिस्ट को display करने के लिए इस widget का use किया जाता है.
-follow by email – यह एक बहुत हीं महत्वपूर्ण widget है, जिसका उपयोग तकरीबन  हरेक ब्लाग में किया जाता है .  इसके माध्यम से visitors आपके blog को subscribe करते हैं और जब कभी भी नया पोस्ट आप प्रकाशित करते हैं तो new updates आपके subscribed visitors को email delivery द्वारा स्वतः प्राप्त हो जाता है. और जब visitor उस email को खोलता है तो फिर वह आपके blog पर पहुंचता है. इससे page views बढता है.
-feed widget – इसको RSS or atom feed भी कहा जाता है. और यह content or data को automatically syndicate करता है.
-slide show widget – Magazine style and image blogs में यह gadget लगाया जाता है ताकि favorite photos or images को slideshow के माध्यम से visitors के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके.
-Logo gadget – नाम से हीं जाहिर है कि यह gadget ब्लाग में logo लगाने के लिए use किया जाता है.
-Poll gadget – blog post rating or survey के लिए इस gadget का प्रयोग किया जाता है.
-Subscription links – feed reader के द्वारा अपने ब्लोग विजिटर को subscribe करने के लिए इस gadget का उपयोग किया जाता है.
- +1 Button – यदि आप अपने blog post and blog branding के लिए visitors से recommendation चाहते हैं तो इस gadget का इस्तेमाल करें.
-Translate gadget – इस gadget को ब्लाग में embed करने से विजिटर जो आपके blog language को नहीं जानते हैं, तो वे इसको बडी आसानी से अपनी भाषा में translate करके पढ सकते हैं. मान लो आपकी ब्लाग की भाषा English में है और आपका कोई विजिटर जो English नहीं जानता है, तब उस स्थिति में वह उसे अपने जानने वाले भाषा जैसे हिन्दी में translate करके बडी सरलता से पढ सकता है.
-List gadget – आप अपने पसंदीदा चीजों की list (जैसे – movies, books, songs, games etc.) बनाकर ब्लाग में लगा सकते हैं.
-Google plus followers – google + followers की संख्या के साथ इसको अपने ब्लाग पर लगाने से और अधिक followers के बढने के अवसर बढते है.
-Google + Badge – single click के साथ blog follow करने के लिए visitors को कहा जा सकता है.
-Attribution – by default यह हरेक blogger template में जुडा रहता है. आपने देखा होगा – “powered by Blogger” जो template footer area में रहता है व Blogger इसे locked रखता है. हालाकि इसे भी template से हटाया जा सकता है. जिसके लिए थोडी – बहुत coding की आवश्यक्ता होती है.

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
कभी भी ज्यादा widgets अपने ब्लाग में नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इससे page load होने में देरी होती है. अतः seo की दृष्टिकोण से इसे सही नहीं माना जाता है. अतः जितना जरुरत हो उतना हीं widgets का use करें.
उपरोक्त सारे के सारे gadgets केवल google / blogger / blogspot team द्वारा develop किए गए है.
इनके अलावा भी ढेर सारे gadgets or widgets आनलाइन उपलब्ध है , जो third party’s widgets होता है. आप अपनी आवश्यक्तानुसार google search के माध्यम से search करके उन सारे widgets के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व अपने ब्लाग के लिए कुछ उचित widgets का चयन कर सकते हैं.

  आशा है कि यह पोस्ट आपको पसन्द आई होगी. यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे सोशल मिडिया साइट पर अपने friends से अवश्य हीं शेयर करें. कोई अन्य जानकारी की दरकार हो तो comment करें. धन्यवाद.

Post a Comment

3 Comments

  1. सरल भाषा में अच्छी जानकारी दी है आपने.

    ReplyDelete
  2. If you are looking into earning money from your websites/blogs using popunder advertisments, you can embed one of the most reputable networks - PropellerAds.

    ReplyDelete