Top 10 Indian Male Blogger – in Hindi


top-10-indian-bloggers-logo


Top 10 Indian Male Blogger – in Hindi. 


दोस्तों, Internet की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है और

 इसकी लोकप्रियता को बढाने में युवा वर्ग का बहुत बडा हाथ है. 

Internet की लोकप्रियता का एक सबसे बडा कारण यह है कि तकरीबन 

हरेक क्षेत्र की जानकारी मात्र कुछेक क्लिक से घर बैठे प्राप्त हो जाती है. 

इसीलिए लोग अपनी समस्या लेकर इंटरनेट पर आते हैं और 99%

समाधान भी पाते हैं. 

जब से हरेक हाथ में मोबाइल आया है तो सच मानो विश्व भर की

जानकारियां आपके हाथों में आ गई है. “कर लो दुनिया मुठ्ठी में” का 

उद्धरण शत-प्रतिशत सच सिद्ध हो गई है. 

आज इंटरनेट यूजर्स में अधिसंख्य मात्रा में युवा वर्ग हीं मुख्य रुप से शामिल 

है और इसी इंटरनेट ने युवाओं को आमदनी करने का एक अच्छा साधन 

उपलब्ध करा दिया है. 

आज की तारीख में बहुत से ऐसे नवयुवक हैं जो इंटरनेट को माध्यम बना 

कर लाखों रुपये की आमदनी कर रहे हैं. इंटरनेट से आमदनी करने का 

तो ऐसे कई सारे माध्यम है किन्तु blogging एक बहुत हीं अच्छा स्रोत है. 

आज के युवा bloggers, जिनमें अधिकतर students हीं शामिल है, एक

निरंतर व स्थिर आय कर रहे हैं. इस प्रकार ब्लागिंग को बेशक कामधेनु 

गाय या cash-machine कहें तो गलत नहीं होगा.

अधिकांश लोग blogging शब्द से परिचित नहीं होते हैं, उन्हें इसकी

जानकारी इंटरनेट से हीं मिलती है और जब  उन्हें पता चलता है कि फलां

 ब्लागर लाखों रुपया प्रति माह कमाता है तो उनकी जिज्ञासा बढती है और

 तब वे इस विषय में गहराई से उतरते चले जाते हैं, फिर एक दिन निर्णय 

ले लेते हैं कि उन्हें ब्लागर हीं बनना है. 

तो सवाल उठता है कि क्या सारे ब्लागर सफलता का स्वाद चख पाते हैं ? 

तो इसका सरल जवाब यह है कि नहीं. 

क्योंकि ब्लागिंग करना बहुत हीं मेहनत और जोखिम भरा काम है. 

यदि इसको बेहद सुझ-बूझ के साथ व एक अच्छी रणनीति के तहत 

नहीं किया जाय तो असफल होने के चांसेज बहुत हैं. 

रोज बहुत सारे लोग ब्लागिंग करने के लिए domain register 

करते हैं, hosting purchase करते हैं. किन्तु कुछेक हीं उसमें से 

सफल होते हैं.

ब्लागिंग में असफल होने के बहुत सारे कारक होते हैं जिनमें से एक 

पैसों के प्रति ज्यादा झुकाव होना होता है.

ब्लागिंग क्यों दिन ब दिन तरक्की की राह पर आगे बढता चला 

जा रहा है?

ब्लागिंग करने के दो जबरदस्त फायदे हैं. 

प्रथम यह कि आप इस काम को घर बैठे आसानी से अपने समय को एडजस्ट करके कर सकते हैं. 

इसमें आपको डिस्टर्ब करने वाला कोई बास (Boss) नहीं होता है व 

दुसरा इस कार्य से एक अच्छी-खासी रकम की कमाई हो जाती है. 

सैकडों, हजारों में नहीं अपितु लाखों में और इस बात को सच सिद्ध 

करने वाले दस भारतीय ब्लागरों की सूचि निम्नलिखित है –


   1.अमित अग्रवाल



    Amit-Agarawal-indian-blogger


निःसंदेह अमित अग्रवाल ब्लागिंग जगत के सर्वाधिक चमकते सितारे हैं. 

उनकी ब्लाग आज की तारीख में भारत की सबसे अधिक लोकप्रिय

व कमाऊ ब्लाग है, जिसका मासिक आमदनी के बारे में जानकर 

आप बेशक दंग रह जाएं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. 

आप  iit product computer engineer हैं, जो अपनी अच्छी–खासी 

USA की job को छोड कर भारत आ गए व सन 2004 में अपने 

blog की नींव डाली व अपने लेखन क्षमता व मेहनत के दम पर 

नाम व दाम दोनों कमाए. 

आज कोई भी ब्लागर चाहे वह नया हो या पुराना, इनका 

ब्लाग सबके लिए आकर्षण व प्रेरणा का केन्द्र बना हुआ है.


नाम -  अमित अग्रवाल
लोकेशन – नई दिल्ली
शिक्षा – कम्प्यूटर इंजिनियरिंग
ब्लाग  - www.labnol.com
स्थापना वर्ष – सन 2004
ब्लाग टापिक – टेक्नालाजी, इंटरनेट व ब्लागिंग
नुमानित आय -  25 – 30 लाख रुपया प्रति माह
आय-स्रोत – google adsense, affiliate income, paid advertising

2. हर्ष अग्रवाल



 Harsha-Agarawal-indian-blogger

हर्ष अग्रवाल भी एक इंजिनियर हैं जो शारदा युनिवर्सिटी से बी. टेक की डिग्री प्राप्त किया है. 

अपने पढाई के दरम्यान एक call – center में job किया और 

बाद के दिनों में वे एक सुस्थापित multinational company 

“Accenture” में job करने के बाद काफी उहापोह की स्थिति 

में उस जाब को भी अलविदा करने के बाद full time blogger 

बन गए. 

उन्होनें अपने blogging journey की शुरुवात blogspot 

blog (vergintech.blogspot.com) से किया था और सन 

2008 में अपने ब्लाग को wordpress.org पर मूव करके अपने 

कदम को आगे की तरफ बढाया व अपने परिश्रम व विलक्षण 

प्रतिभा की बदौलत ब्लाग को इतना आगे तक ले गए कि 

उनका ब्लाग आज भारत के top ten की list में शुमार 

हो गया है. 

उनके writing style के केवल भारतीय ब्लागर हीं नहीं 

अपितु विदेशों के ब्लागर भी कायल हैं.


नाम -  हर्ष अग्रवाल
लोकेशन  -  नई दिल्ली
शिक्षा  -   कम्प्युटर इंजिनियरिंग, बी.टेक
ब्लाग  -  www.shoutmeloud.com
स्थापना वर्ष -  सन 2008
ब्लाग टापिक – blogging, wordpress, make money, seo, social media etc.
अनुमानित आय  - 10-12 लाख रुपया प्रति माह
आय – स्रोत  - Adsense, affiliate, direct paid advertising and consultancy

3. श्रीनिवास तामडा



 srinivas-tamada-indian-blogger


श्रीनिवास तामडा चेन्नई बेस्ड इंजिनियर व ब्लागर हैं. 

इनका ब्लाग प्रोग्रामरों के बी्च अत्यंत हीं लोकप्रिय है, क्योंकि 

उनके articles – programming, PHP, CSS. JQuery, Ajax, 

Mysql, web designing, and web applications से सम्बंधित होता 

है.

नाम  - श्रीनिवास तामडा
लोकेशन  - चेन्नई. संप्रति U.S.A.
शिक्षा  - इंजिनियरिंग
ब्लाग  -  www.9lessons.info
स्थापना वर्ष -  सन 2009
ब्लाग टापिक – programming
अनुमानित आय – 6 – 7 लाख रुपया प्रति माह
आय स्रोत  - Affiliate, Adsense, paid advertising

4. कुलवन्त नागी



kulwant-naagi-indian-blogger
कुलवन्त नागी, हरियाणा, भारत के प्रसिद्ध ब्लागर हैं. 

उनका ब्लाग bloggingcage.com सन 2012 में अस्तित्व में आया 

व आज भी उनका ब्लाग सफलता के सोपान चढ रहा है.


नाम – कुलवन्त नागी
लोकेशन – हरियाणा
शिक्षा  - बी.टेक. इलेक्ट्रानिक एन्ड कम्यूनिकेशन
ब्लाग  - www.bloggingcage.com
स्थापना वर्ष – सन 20012
ब्लाग टापिक – blogging, seo, wordpress, social media, infographics etc.
अनुमानित आय – 4 लाख रुपया प्रति माह
आय – स्रोत -  Adsense, affiliate, paid, and sponsored program

5. प्रदीप कुमार



indian-blogger-pradeep-kumar

Hellboundblogger.com की स्थापना प्रदीप कुमार ने सन 2009 

में किया था जो कि बेहद हीं लोकप्रिय ब्लाग है. 

इनका slashsquare नामक वेब कंसल्टिंग मिडिया नेटवर्क 

कम्पनी भी है. 

Hellboundblogger.com एक तकनीकी आधारित ब्लाग है. 

जिस पर वे internet tips, technology,social media, 

wordpress and blogging से सम्बंधित articles publish करते हैं.


नाम – प्रदीप कुमार
लोकेशन -  चेन्नई
शिक्षा  -  इंजिनियरिंग
ब्लाग  - www.hellboundblogger.com
स्थापना वर्ष – सन 2009
ब्लाग टापिक  - internet tips, technology, wordpress, social media and blogging
अनुमानित आय – 3 -4 लाख रुपया प्रति माह
आय स्रोत  - Adsense, affiliate, and paid advertisement

6. अमित भवानी



Amit-bhawani-indian-blogger

इन्होने अपने नाम से हीं website domain register किया 

है – amitbhawani.com, जो कि पाठकों के बी्च अत्यंत हीं 

लोकप्रिय है. 

वे हर्ष अग्रवाल व अन्य ब्लागरों की तरह अपने website 

पर monthly blogging income report प्रकाशित करते हैं.


नाम – अमित भवानी
लोकेशन – हैदराबाद, आंध्रप्रदेश
शिक्षा – post graduation , Usmania university
ब्लाग – www.amitbhawani.com
स्थापना वर्ष – सन 2007
ब्लाग टापिक – Gadget, technology and blogging
अनुमानित आय – 12- 15 लाख रुपया प्रति माह
आय – स्रोत -  Asense, affiliate, paid advertising


7. जसपाल सिंह



Jaspal-singh-indian-blogger


गुलाबी शहर जयपुर, जसपाल सिंह द्वारा स्थापित कंपनी 

web seasoning के द्वारा web designing and development, 

domain registration and web hosting आफर किया जाता है. 

आप पेशे से mechanical engineer, web designer, and 

blogger हैं. 

इनकी प्रसिद्ध website – savedelete.com ब्लागरों के बीच 

खासी लोकप्रिय है. 

ब्लागरों के बीच आप बहुत कम समय में अपनी छाप छोडने

में कामयाब रहें हैं.

नाम -  जसपाल सिंह
लोकेशन – जयपुर , राजस्थान
शिक्षा – मेकेनिकल – इंजिनियरिंग
ब्लाग -  www.savedelete.com
स्थापना वर्ष – सन 2009
ब्लाग टापिक – software, internet, technology, social media, website designing, wordpress, seo, how to, google etc.
अनुमानित आय -  4 – 5 लाख रुपया प्रति माह
आय – स्रोत -  Adsense, affiliate, and paid- advertising


8. वरुण कृष्णन



varun-krishnan-indian-blogger


मोबाइल फोन प्रेमियों के मध्य इनकी खासी पहचान है. 

इनका web-blog भारत का एक award winning 2009 blog है.


नाम – वरुण कृष्णन
लोकेशन -  चेन्नई, तमिलनाडू
शिक्षा – SSN college of Engineering
ब्लाग  - www.fonearena.com
स्थापना वर्ष  - सन 2005
ब्लाग टापिक -  gadgets mobile smart phone
अनुमानित आय  -  10 – 11 लाख प्रति माह
आय स्रोत -  Adsense, affiliate, paid advertising


9. आशीष सिन्हा –



Ashish-sinha-indian-blogger


अत्यल्प समय में ब्लागिंग की दुनिया में अपना पहचान बनाने 

में कामयाब हुए आशीष सिन्हा ने अपनी academic degree 

IIT Rurakee व IIM Bangalore से प्राप्त किया है. 

अपने ब्लाग को pluggd.in से शुरुवात किया था जिसे बाद 

में किंचित कारणों से बदलकर nextbigwhat.com कर दिया, 

जिस पर वे बिजनेस व इंटरप्रिनियरशीप के विषय में लिखते हैं.

नाम  -  आशीष सिन्हा
लोकेशन  - बंगलोर
शिक्षा  - IIT  & IIM degree
ब्लाग – www.nextbigwhat.com
स्थापना वर्ष -  सन 2012
ब्लाग टापिक  - बिजनेस
अनुमानित आय – 8 – 9 लाख रुपया प्रति माह
आय स्रोत  - Adsense, affiliate, paid advertising


10. अरुण प्रभुदेशाई



Arun-prabhudesai-indian-blogger


अरुण प्रभुदेशाई अमरिका रिटर्न ब्लागर हैं, जो भारत में रह 

कर कुछ अपना करने की मंशा के साथ अमरिका से भारत 

आए व अपना ब्लाग की स्थापना किए . 

वे अपने ब्लाग पर मूल रुप से केवल बिजनेस की बातें 

करते है.


नाम -  अरुण प्रभुदेशाई
लोकेशन  -  पुना
शिक्षा  - ग्रेजुएशन
ब्लाग  - www.trak.in
स्थापना वर्ष -  सन 2007
ब्लाग टापिक – business ,finance, stock market, and web 2.0.
अनुमानित आय -  4 – 5 लाख रुपया प्रति माह
आय स्रोत -  Adsense and paid advertising.
        
उपरोक्त नामों के अलावा भी भारत में अन्य और भी अनेकों 

चेहरें हैं, जिन्हें सफल ब्लागरों की श्रेणी में रखना अतिश्योक्ति 

नहीं होगी. 

अतः इस संदर्भ में कुछ सफल ब्लागरों की सूची है, जिनकी 

मासिक आय भी 6 – 7 figure तक की है, और जो और भी 

ऊंच्चा उठने के लिए प्रयासरत हैं –

1.Rohit Saha -  www.techgyd.com
2.Purna Duggirala -  www.chandoo.com
3.Anand khanse – www.thewindowsclub.com
4.Ravi Tamada – www.androidhive.com
5.Imaran Uddin  - www.alltechbuzz.com
6.Raju pp  -  www.techpp.com
7.Faisal Faruqui – www.mouthshut.com
8.Nirmal Balachandran – www.nirmaltv.com
9.Rohit Langade  -  www.blogsolute.com
10.Rahul Bansal -  www.devilsworkshop.com
11.Sujoy Dhar -  www.wideinfo.org
12.Ankit Singala – www.bloggertipstricks.com
13.Vinay gaur -  www.alltechtricks.com
14.Vishal Vishwash – www.viralblogtips.com


कुछ सफल महिला ब्लागर –



15.Malini Agrawal  - www.missmalini.com
16.Harlina Singh-  www.aha-now.com
17.Shraddha Sharma  - www.yourstory.com
18. shalu Sharma -  www.shalusharma.com
19. Shiwangi Sriwastav – www.pensitdown.com
20.Nirmala shantakumar – www.mymagicfundas.com

यह पोस्ट केवल inspiration के लिए है. 

आशा हीं नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप भी टाप ब्लागरों की जमात में एक दिन अवश्य हीं शामिल होंगे. 

मेहनत करते रहिए. Keep your work without any interval.
क्या यह पोस्ट "Top 10 Indian Male Blogger – in Hindi" आपको अच्छा लगा ? 

If yes, then kindly try to share this post in social media sites and like too. If you have any question then connect via comment.


USEFUL POSTS FOR YOU


HOW TO MAKE BLOGGER TEMPLATE RESPONSIVE & MOBILE FRIENDLY- in Hindi

How to fix “Unfortunately app (particular app) has stopped working“ error in smart 
phone – in Hindi

HOW TO VERIFY YOUR BLOGGER BLOG WITH GOOGLE SEARCH CONSOLE – IN HINDI



Post a Comment

1 Comments

  1. Find out how 1,000's of people like YOU are working for a LIVING online and are fulfilling their dreams right NOW.
    JOIN TODAY

    ReplyDelete