How to open an email account with Gmail – in Hindi

open-an-email-account-with-gmail

 इंटरनेट टेक्नालाजी के इस युग में एक email account की आवश्यक्ता तकरीबन सभी किसी को है. आनलाइन कोई भी कार्य जैसे online shopping,online banking, online form-filling, online job apply, e-ticket booking etc. जैसे अनेकों काम हैं जिसके लिए email की
जरुरत पडती है. क्योंकि सारी दुनिया digital होती जा रही है हमारे देश भारत में भी सारे दफ्तरों (सरकारी या गैरसरकारी) को भी
धीरे-धीरे Digitization किया जा रहा है. अतः technology के इस दौर में सबके लिए कम सेकम एक email id रखना विवशता हीं
नहीं, आवश्यक्ता भी है, क्योंकि बिना email id के इस दौडतीभागती दुनिया में आप कहीं पीछे छूट जाएं, एक email id आप भी बना
लिजिए.
Email id बनाने के पहले यह जानना बहुत हीं आवश्यक है कि email होता क्या है ? सरल शब्दों में  - E का मतलब Electronic
और  Mail का अर्थ letter यानि इसे हम इलेक्ट्रानिकपत्र या चिठ्ठी कह सकते हैं.
पूरे विश्व का digitization होने के कारण परम्परागत चिठ्ठीयों का दौर कुछ थम सा गया है, जो सूचना या खबर  हम परंपरागत चिठ्ठियों के आदान- प्रदान से प्राप्त करते थे, उसकी जगह आज इस इलेक्ट्रानिकलेटर यानि email ने ले लिया है. चूंकि पूरी दुनिया तेज गति से
 दौड रही है ऐसे में समय का महत्व और भी अधिक बढ गया है . परंपरागत चिठ्ठियों  को भेजने या प्राप्त करने में कई दिन लग जाते हैं. जबकि email पूरे विश्व में कहीं भी व कभी भी चन्द सेकंडों में भेजा या प्राप्त किया जा सकता है. अतः यहीं कारण  है कि परंपरागत
 चिठ्ठियों के स्थान पर लोग email का प्रयोग कर रहे हैं. जैसे चिठ्ठियों को भेजने या प्राप्त करने के लिए एक address की दरकार
 होती है, ठीक उसी तरह  email भेजने या प्राप्त करने के लिए भी एक address की जरुरत होती है.अतः इसी address
 के लिए हम internet पर स्थापित कुछ कंपनियों जैसे gmail, yahoomail, hotmail, rediffmail, fastmail, lycosmail etc.
पर एक account बनाते हैं, ताकि online mail भेजा  या  प्राप्त किया जा सके . वैसे तो internet पर सैकडों online email कंपनियां मौजूद हैं, किन्तु इनमें से gmail सबसे बडी भरोसेमंद email service provider company है. जिसका पूरे विश्व में एक बिलियन युजर्स है. यह google जैसी नामी-गिरामी सुस्थापित कंपनी  का   हीं एक free service है जिसे google  ने सन  2004  में launch किया था.
Gmail हीं क्यों ? why Gmail ?
-इसकी सर्विस free of charge है.
-अत्यंत हीं विश्वसनीय सुरक्षित है.
-बहुत हीं fast and user friendly है.
-Data storage space की क्षमता  2 GB तक है.
-Spam filtering की सुविधा प्राप्त होती है.
-25 MB तक का attachment file भेजा जा सकता है.
-एक हीं email id से  google के सारे products & services जैसे youtube,calendar, social networking google+, mobile apps, blogger etc. का उपयोग कर सकते हैं.
इसके अलावा भी कई सारे features का  प्रयोग किया जा सकता है.
How to create gmail account –
Gmail account कैसे setup किया जाता है, इसका विवरण step by step नीचे दिया जा रहा है. जिसकी सहायता से आप अपने लिए एक अकाउंट बडी आसानी से बना सकते हैं

Step 1. अपने ब्राउजर के address bar में जाएं www.gmail.com type करें इंटर दबाएं. अब जो पेज खुलेगा वह sign in का form होगा. Sign in वहीं व्यक्ति कर सकता है जिसका पहले से हीं gmail account होगा. किन्तु इसमे नीचे एक option भी होता है – create an account जिस पर आप click करें . अब जो पेज खुलेगा उसमें निम्नलिखित जानकारियां भरनी पडती है

how-to-open-a-gmail-account
-Name  -    इसमें आप अपना first name and last name भरें.
-Choose your user name – यहां user name भरें, जो कि unique होना चाहिए. कभी-कभी आप जो user name का प्रयोग करते हैं, वह उपलब्ध नहीं होता है यानि कि उस user name से पहले ही email id बन चुका होता है. तब इस स्थिति में gmail window कुछ अन्य user name चयन करने का सुझाव देता है जो कि नीचे लिखा रहता है. आप उसमें से किसी एक को select कर सकते हैं या अपनी मर्जी से जो ठीक लगे उसका प्रयोग कर सकते हैं. हो सकता है कि आपको कई बार प्रयास करना पडे प्रयास तब तक जारी रखना पडता है, जब तक कि कोई user name स्वीकृत नहीं हो जाता है. मेरे ख्याल से तो gmail window जो suggest करे , उसमें से किसी एक का चयन कर लेना ज्यादा बेहतर रहता है. Alphanumeric का प्रयोग भी कर सकते हैं.
Note – यहीं user name आपका email id or a/c होता है, जिससे आप भविष्य में अपने gmail account को sign in / log in करते हैं.
-Create a password – इसमें एक strong password भरें जो कम से कम 8 अंकों का होना चाहिए. Strong password के लिए alphanumeric & special characters का प्रयोग करें. Alphabet में capital letters and small letters दोनों का युज करना चाहिए. जैसे – Sh!v@912.
यहां strong password से मतलब यह है, जिसे कोई अनुमान नहीं लगा सके. नहीं तो आपका अकाउंट hack हो सकता है.
-Confirm your password – जो password पहले यूज किए हैं उसको पुनः enter करें.
-Birthday – इसमे अपना जन्म दिन की तारीख भरें. जैसे – January 01-1982
Gender -  इसमें आप अपने लिंग के अनुसार Male or Female भरें.
-Mobile phone number – इसमें अपना mobile phone number डालें, क्योंकि इसी नंबर पर verification code आता है.
-Your current email address – यह optional होता है. यदि आपका कोई email id हो तो इसमें डालें अन्यथा यूं हीं छोड सकते हैं. चुंकि यह email id आपके password भूल जाने की स्थिति में काम आता है, जिसकी सहायता से आप दुबारा new password set कर सकते हैं.
-Prove you are not a robot -  यह captcha code होता है जो spamming को रोकने के लिए होता है. यह इस बात का सुबूत होता है कि email creator कोई robot नहीं बल्कि एक इंसान है.  अतः जैसे image में दिखता है उसे वैसा हीं fill up करना पडता है. यदि दिए गए image को आप समझ नहीं पा रहे हों तो दुसरा image के लिए click कर सकते हैं.
-Location  - इसमें country name यानि India होना चाहिए.
-I agree  -  यहां tick –mark लगा दें, उसके बाद NEXT STEP पर क्लिक करें.
तत्पश्चात , एक पेज खुलेगा जो verification के लिए होता है. यहां पर भी आपको वहीं mobile number डालना है जो पिछली बार डाले थे. यहां पर आपको दो विकल्प मिलेंगे . पहला – text message व दुसरा – voice call. यहां आप text message पर क्लिक करें . अब gmail आपके मोबाइल पर एक code भेजेगा . आप अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए code को Enter verification code के field में डाल कर continue बटन को क्लिक करें. अब gmail का welcome page खुलेगा और बताएगा कि आपका gmail account खुल चुका है.
Congratulations , अब आप अपने gmail account का यूज करने के लिए तैयार हैं.
आशा है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी बन पडा होगा. यदि यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे social media site पर अपने friends के साथ share करना नहीं भूलें. यदि आपके मनो-मस्तिष्क में इससे जुडी कोई question हो तो comment करें.

Post a Comment

0 Comments