
हेलो फ्रेण्डस,
अब
हम जानेंगे कि black hat seo वास्तव में होता क्याहै?
What is Black Hat SEO ? – In Hindi
आपभलीभांति इस बात से अवगत होंगे कि black गलत
चीज का प्रतीक या संकेत होता है.
आपने black money and white money के बारे में सुना हीं होगा?
Black money गलत तरीकों से अर्जित व संग्रह किए हुए पैसों
का द्योतक है ठीक उसी प्रकार black hat seo भी अनुचित तरीके
से किए गए साइट आप्टिमाइजेशन की विधि है जो blog or site के
दीर्घकालिक परिणाम पर बुरा प्रभाव डालता है.
Black hat seo से आपकी साइट या ब्लाग कुछ समय के लिए
सर्च इंजन में अच्छा perform करती है यानि कि ranking में जल्द
हीं अच्छा पोजीशन प्राप्त कर लेती है किन्तु बाद में जब search
engine bots इस गलत practice को समझ लेते हैं तो आपके साइट
या ब्लाग को black listed or penalize कर देते हैं जिसको
recover करना आसान नहीं होता है.
चुंकि प्रत्येक ब्लागर की यह इच्छा होती है कि उसके blog को
search engine में अच्छा ranking मिले. स्वाभाविक भी है,
क्योंकि एक ब्लाग का संचालन करना बहुत हीं परिश्रम का
काम होता है.
ब्लागर मेहनत करके अच्छा, रोचक, व अर्थपूर्ण article लिखता
है और जब उसको पढने वाला नहीं मिले तो यह उसके लिए
निराशाजनक बात हो जाती है और यहीं वह मुख्य कारक है
जो कि blogger इस लोभ में पड जाते हैं कि उसकी साइट को
अच्छी ranking कैसे मिलेगी?
और इसी लोभ के वशीभूत होकर जाने-अनजाने में वह गलती-
दर-गलती करता चला जाता है जिसके बुरे व दुरगामी परिणाम
उसको भुगतना पडता है.
Black hat seo को हम shortcut seo के नाम से पुकारे तो
शायद गलत नहीं होगा.
चूंकि यह सर्वविदित है कि सफलता का मार्ग हमेशा कठीनाइयों
से भरा होता है व इसके लिए कोई भी शार्टकट रास्ता उपलब्ध
नहीं होता है.
मेहनत करनी पडती है.
चाहे आप किसी भी क्षेत्र में हों. पैसा कमाना आसान काम नहीं
होता है. पैसा कमाने के लिए परिश्रम करनी पडती है.
अतःआपको अपने ब्लाग की सफलता के लिए मेहनत करनी
पडेगी. बिना सेवा किए मेवा की कल्पना करना मूर्खता के सिवा
कुछ भी नहीं है. इस पोस्ट को लिखने के पिछे मेरी यहीं मंशा है कि
नए ब्लागर उसके विषय में जाने व आगे होने वाले नुकशान से
स्वयं को बचाएं.
What is Black Hat SEO ? – In Hindi
आपभलीभांति इस बात से अवगत होंगे कि black गलत
चीज का प्रतीक या संकेत होता है.
आपने black money and white money के बारे में सुना हीं होगा?
Black money गलत तरीकों से अर्जित व संग्रह किए हुए पैसों
का द्योतक है ठीक उसी प्रकार black hat seo भी अनुचित तरीके
से किए गए साइट आप्टिमाइजेशन की विधि है जो blog or site के
दीर्घकालिक परिणाम पर बुरा प्रभाव डालता है.
Black hat seo से आपकी साइट या ब्लाग कुछ समय के लिए
सर्च इंजन में अच्छा perform करती है यानि कि ranking में जल्द
हीं अच्छा पोजीशन प्राप्त कर लेती है किन्तु बाद में जब search
engine bots इस गलत practice को समझ लेते हैं तो आपके साइट
या ब्लाग को black listed or penalize कर देते हैं जिसको
recover करना आसान नहीं होता है.
चुंकि प्रत्येक ब्लागर की यह इच्छा होती है कि उसके blog को
search engine में अच्छा ranking मिले. स्वाभाविक भी है,
क्योंकि एक ब्लाग का संचालन करना बहुत हीं परिश्रम का
काम होता है.
ब्लागर मेहनत करके अच्छा, रोचक, व अर्थपूर्ण article लिखता
है और जब उसको पढने वाला नहीं मिले तो यह उसके लिए
निराशाजनक बात हो जाती है और यहीं वह मुख्य कारक है
जो कि blogger इस लोभ में पड जाते हैं कि उसकी साइट को
अच्छी ranking कैसे मिलेगी?
और इसी लोभ के वशीभूत होकर जाने-अनजाने में वह गलती-
दर-गलती करता चला जाता है जिसके बुरे व दुरगामी परिणाम
उसको भुगतना पडता है.
Black hat seo को हम shortcut seo के नाम से पुकारे तो
शायद गलत नहीं होगा.
चूंकि यह सर्वविदित है कि सफलता का मार्ग हमेशा कठीनाइयों
से भरा होता है व इसके लिए कोई भी शार्टकट रास्ता उपलब्ध
नहीं होता है.
मेहनत करनी पडती है.
चाहे आप किसी भी क्षेत्र में हों. पैसा कमाना आसान काम नहीं
होता है. पैसा कमाने के लिए परिश्रम करनी पडती है.
अतःआपको अपने ब्लाग की सफलता के लिए मेहनत करनी
पडेगी. बिना सेवा किए मेवा की कल्पना करना मूर्खता के सिवा
कुछ भी नहीं है. इस पोस्ट को लिखने के पिछे मेरी यहीं मंशा है कि
नए ब्लागर उसके विषय में जाने व आगे होने वाले नुकशान से
स्वयं को बचाएं.
अधिकांशतः, नए ब्लागर जब seo के
विषय में
search करते हैं तो उन्हें ऐसे websites के बारे में
जानकारी मिलती है, जो website traffic or back
link कम पैसों में ($5 - $10 तक में) देने का दावा
करती है व ब्लागिंग के क्षेत्र में नया होने की वजह
से उनको यह आफर ठीक-ठीक जान पडता है
और वे ऐसे वेबसाइट से seo & back-link
package खरीद लेते हैं और अपने को धन्य-धन्य
समझने लगते हैं किन्तु यह बात उनके blog की
सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है.
चूंकि इस क्षेत्र में नया होने की वजह से
वे समझ नहीं पाते कि ऐसी कंपनियां quality
back link देने के बजाय spam back-link ज्यादा
देती है और वो भी automated website से जो
आपके ब्लाग को फायदा कम व नुकसान ज्यादा
पहुंचाता है.
search करते हैं तो उन्हें ऐसे websites के बारे में
जानकारी मिलती है, जो website traffic or back
link कम पैसों में ($5 - $10 तक में) देने का दावा
करती है व ब्लागिंग के क्षेत्र में नया होने की वजह
से उनको यह आफर ठीक-ठीक जान पडता है
और वे ऐसे वेबसाइट से seo & back-link
package खरीद लेते हैं और अपने को धन्य-धन्य
समझने लगते हैं किन्तु यह बात उनके blog की
सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है.
चूंकि इस क्षेत्र में नया होने की वजह से
वे समझ नहीं पाते कि ऐसी कंपनियां quality
back link देने के बजाय spam back-link ज्यादा
देती है और वो भी automated website से जो
आपके ब्लाग को फायदा कम व नुकसान ज्यादा
पहुंचाता है.
1. Keyword stuffing –
चुंकि keyword के इर्दगिर्द रह कर हीं कोई भी
पोस्ट लिखा जाता है व search engine crawler
उस विशिष्ट page को keyword के माध्यम से हीं
सर्च करके परिणाम देता है.
हालांकि किस मात्रा में keyword का प्रयोग करना
उचित होता है, इस निमित कोई भी search-
engine एक निश्चित मापदण्ड नहीं बताता है फिर
भी कुछ experts के अनुसार 2 – 3% keywords का यदि keyword density उक्त
मात्रा से अधिक है
तो इसे keyword stuffing की श्रेणी में माना
जा सकता है.
2. Meta-tag stuffing –
Meta-tag लिखते समय इस बात का ध्यान रखना
बहुत हीं जरुरी होता है कि एक हीं keyword का
बार – बार दोहराव नहीं हो व वह keyword
आपके post content से संबंधित हीं हो.
यदि एक समान keyword का दोहराव होता है तो
search engine (google) इस चीज को पसंद नहीं
करता है और बहुत संभव है कि सर्च इंजन इस बात
के लिए
website को penalize कर देगा.
3.Cloaking –
इस विधि में एक हीं पेज को दो तरह से प्रस्तुत किया
जाता है. पहला पेज सर्च इंजन व दुसरा पेज विजिटर
के लिए.
इसमें सर्च के अनुसार crowler जो रिजल्ट देता है
उसे click करने पर विजिटर को search word के
हिसाब से जानकारियां नहीं मिल पाती है.
4. Duplicate content –
किसी अन्य website or blog के किसी popular
post को copy करके अपने ब्लाग पर paste करना
हीं duplicate or copied content कहलाता है और
यह भी black hat seo के अंतर्गत आता है और
गूगल सर्च इंजन केवल व केवल new, fresh,
original & unique content को हीं पसंद करता है.
गूगल के search bots इतने smart होते हैं कि उन्हें
यह समझते देर नहीं लगता कि कौन सा content
पहले आया व कौन सा बाद में.
स्वाभाविक है कि जो content बाद में आया वह
नकल मात्र है और बाद में आए content को
google search engine कभी भी index नहीं
करता है.
5. Purchaging back link –
अक्सर नए ब्लागर नासमझी
में back-link खरीदते
हैं. क्योंकि internet पर ऐसे सैकडों वेबसाइट हैं जो
कम खर्च में back-links खरीदने का झांसा देते हैं व
कम खर्च में हजारों की संख्या में back-link मिलता
देख कर लोग सोंचते है कि कुछ डालर खर्च करने
पर मेहनत व समय की बचत यदि होती है तो back
link purchage करने में क्या बुराई है ?
किन्तु ऐसे website आपके पैसे के एवज में केवल
spam-link हीं देती है जिससे लाभ होने के बजाय
हानि पहूंचती है.
6. Link exchange –
स्वयं का कई website बनाकर सभी साइट से link
exchanging करके अपने web pages की
popularity बढाना व search engine मे अच्छा
ranking पाने की दुष्चेष्टा इसके अंदर आती है
किन्तु google – penguin algorithm update
होने की वजह से अब search engine को
बेवकूफ बनाना आसान नहीं रहा.
7. Doorway page –
कम शब्दों में, लगभग 250 – 300 words के
माध्यम से बनाया गया एक स्तरहीन
पेज जो
अधिक से अधिक keywords अपने अंदर
समेट रखा हो व जिसकी
प्राथमिकता visitors
को redirect करके किसी
अन्य पेज पर या link
पर भेज देना होता हो, ऐसे पेज को हीं
doorway page कहा जाता है.
8. Invisible or Hidden text –
कुछ लोग
white back ground में white text में
कई-कई keywords डाल देते हैं जो मानवीय
आंखों को दिखाई नहीं देता है किन्तु search
engine bots इसको आसानी से समझ सकते है.
इसमें लोग बडी होशियारी से अत्यंत छोटे-छोटे
font में keyword डाल देते हैं जो back ground
color से मिलता-जुलता होता है व css की
सहायता से उस keyword को छुपा देते है या किसी
single character or period link को छुपा देते हैं.
कई-कई keywords डाल देते हैं जो मानवीय
आंखों को दिखाई नहीं देता है किन्तु search
engine bots इसको आसानी से समझ सकते है.
इसमें लोग बडी होशियारी से अत्यंत छोटे-छोटे
font में keyword डाल देते हैं जो back ground
color से मिलता-जुलता होता है व css की
सहायता से उस keyword को छुपा देते है या किसी
single character or period link को छुपा देते हैं.
9. Mirror website –
कुछ व्यक्ति एक हीं
content को लेकर अलग-
अलग domain name वाले websites बनवा कर
सर्च इंजन को submit कर देते हैं.
इसी को mirror website कहा जाता है.
10. Over optimization –
कोई भी चीज की हद या सीमा होती है. अक्सर
सीमा से ज्यादा कोई भी चीज गडबडी पैदा
करती है.
ठीक इसी तरह website का हद से ज्यादा seo
करना आपके website के ranking को प्रभावित
कर सकती है.
इसलिए हमेशा natural way में हीं seo करनी
चाहिए ताकि आपका website or blog सुरक्षित
रहे व दीर्घकालिक सिद्ध हो सके.
उपरोक्त सभी बातें search engine guideline
के विरुद्ध है जो कि आपके site or blog के लिए
risky साबित हो सकता है इसलिए इससे दुर रहना
हीं किसी भी व्यक्ति के लिए लाभकारी होगा
क्योंकि अब search engine को काफी स्मार्ट बना
दिया गया है जो इन black hat seo tricks &
techniques को देर-सबेर पहचान हीं लेते हैं व
जल्द हीं आपके साइट को penalize करना
आरंभ कर देते हैं जिसकी recovery करना बडा
हीं मुश्किलों भरा काम होता है.
अतः black hat seo method से स्वयं को
किनारे रखें.
दोस्तों, यदि यह पोस्ट What is Black Hat SEO ?
In Hindi, आपको पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने
दोस्तों से शेयर करना नहीं भूले.
Black hat seo से संबंधित कोई अन्य जानकारियां
चाहिए जो आपको समझ में नहीं आई हो तो
comment section में comment जरुर करें.
सीमा से ज्यादा कोई भी चीज गडबडी पैदा
करती है.
ठीक इसी तरह website का हद से ज्यादा seo
करना आपके website के ranking को प्रभावित
कर सकती है.
इसलिए हमेशा natural way में हीं seo करनी
चाहिए ताकि आपका website or blog सुरक्षित
रहे व दीर्घकालिक सिद्ध हो सके.
उपरोक्त सभी बातें search engine guideline
के विरुद्ध है जो कि आपके site or blog के लिए
risky साबित हो सकता है इसलिए इससे दुर रहना
हीं किसी भी व्यक्ति के लिए लाभकारी होगा
क्योंकि अब search engine को काफी स्मार्ट बना
दिया गया है जो इन black hat seo tricks &
techniques को देर-सबेर पहचान हीं लेते हैं व
जल्द हीं आपके साइट को penalize करना
आरंभ कर देते हैं जिसकी recovery करना बडा
हीं मुश्किलों भरा काम होता है.
अतः black hat seo method से स्वयं को
किनारे रखें.
दोस्तों, यदि यह पोस्ट What is Black Hat SEO ?
In Hindi, आपको पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने
दोस्तों से शेयर करना नहीं भूले.
Black hat seo से संबंधित कोई अन्य जानकारियां
चाहिए जो आपको समझ में नहीं आई हो तो
comment section में comment जरुर करें.
**********************************
YOU MIGHT ALSO LIKE
Top 6 free Wordpress Hosting Companies
***************************************
0 Comments