How to install downloaded blogspot template on your blog - in Hindi

       
 यदि आप एक ब्लागर हैं तो template के महत्व को जरुर समझते होंगे क्योंकि ब्लाग की सुंदरता व
 डिजायन के लिए template हीं प्रथम व आवश्यक शर्त होता है. अतः लगभग हरेक ब्लागर इस बात के
 लिए conscious होता है कि उसके ब्लाग का डिजायन अत्यंत हीं खुबसुरत हो ताकि  visitors
 उसके blog को like करें व उसके लिखे valuable posts को पढें. इस निमित वह free or premium
 version को net से download करता है. चुंकि blogspot blogger platform का इस्तेमाल अधिकांशतः
 नए ब्लागर हीं करते हैं जो आरंभिक दौर में investment करने की इच्छा नहीं रखते हैं और वे premium
 looking free blogger templates का प्रयोग करना चाहते हैं
और इसके लिए वे internet से मनमाफिक
 blogger template download करते हैं. हालांकि blogger.com में भी कई प्रकार के templates free of
cost उपलब्ध हैं किन्तु users नए व आकर्षक डिजायन के template अपने ब्लाग पर install करना चाहते
 हैं और internet पर उपलब्ध विभिन्न स्रोतों से (templateism.combtemplates.com etc.) इत्यादि से
 template download करते हैं और जब बारी आती है उसे ब्लाग पर upload करने की तब उस समय
 template error show  करने लगता है यानि वह upload नहीं हो पाता है. और जब template install
नहीं हो पाता है तब user परेशान हो जाता है कि इसे कैसे install किया जाय. यदि आप भी इस तरह की
समस्या से दो-चार हो रहे हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है . इस tutorial or post  को यदि आप
 ध्यान से पढ लें तो आपकी समस्या चुटकियों में दुर हो जाएगी.
           चुंकि blogspot पर already available templates “xml file” में होता है और blogger
 xml file हीं support करता है अतः इसको upload करने में कोई परेशानी नहीं होती है किन्तु जब बात
 आती है किसी अन्य स्रोत से downloaded templates की तो वह upload इसलिए नहीं हो पाती है क्योंकि
 वह zip file में होती है और blogger केवल xml file हीं support करता है. अतः downloaded template
 जो zip file में होता है उसको upload करने के लिए पहले उसे extract करना पडता है ताकि वह xml file
में convert हो जाए और आसानी से blogger.com पर install हो जाय.
             अतः , अब हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे कि “कैसे downloaded template को xml file
 में convert किया जाता है?”
1.  सबसे पहले आप जिस  template का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसको download करके अपने
computer के hard disk पर save कर लें.

2.  अब free unzipper software like winzip or winrar के माध्यम से इसे extract (unzip) करें.
unzip template
upzip template with winrar software
 1.   यदि आपके computer पर winzip or winrar software नहीं हो तो घबराने की कोई बात नहीं है.
 आप इसे google search करके internet से free download कर सकते है.

2.  अब आप अपने blogspot blog को खोलें व उसके dash board पर पहुंचे. फिर template option
को click करें.
go to blogger template
go to template and click
यहां एक सावधानी बरतना पडता है. यदि आप एकदम नया blog create कर रहे है
 तो कोई बात नहीं है किन्तु यदि आपका ब्लाग पहले से चल रहा है और आप अपने current template
 से संतुष्ट नहीं है व एक latest and attractive new template का प्रयोग करने जा रहे हैं तो यह
 सावधानी रखना जरुरी होगा ताकि आने वाले unwanted trouble से छुटकारा मिल सके. और वो
सावधानी यह है कि कोई भी नया template को install  करने के पहले previous template का
 backup जरुर ले. Backup के लिए “Backup / Restore बटन को क्लिक करें.
template backup
take template backup

 अब आपके सामने
 एक option आएगा Download full template इसको क्लिक करें. थोडा देर wait करें जब आपका
current template complete download हो जाए तो इसे अपने computer में किसी सुरक्षित जगह
पर save कर लें. कभी-कभी नए template को upload करने में परेशानी होती है व वह install नहीं
हो पाता है. अतः ऐसी परिस्थिति में आप अपना पुराना template  जिसका आपने backup लिया होता
 है , के माध्यम से  उसे पुनः restore कर सकते है .
      वैसे तो error show होने के कई कारण होते हैं किन्तु सबसे प्रमुख कारण होता है कि किसी –
 किसी template code or gadget  को blogger  द्वारा accept नहीं करना. इस समस्या के
निवारण हेतु उस gadget को चिन्हित करके template से हटाना पडता है. उसके बाद browser
 cookies को भी हटाना पडता है. फिर 24 घण्टे प्रतिक्षा करने के बाद पुनः install करना पडता है.
 दुबारा installation करते वक्त browser को भी अवश्य हीं बदल देना चाहिए.
     मान लो आपने पहली दफा Mozilla firefox का use किया है तो इस बार firefox को छोड
कर किसी अन्य browser जैसे google chrome , safari, opera or internet explorer आदि
का use करें
1.  अब आप choose file को click करके downloaded new template को select करें जिसे आपने
 winrar or winzip software के माध्यम से unzip किया था. Unzip करने के बाद जो folder बनता
 है उसमें दो- तीन तरह के file होते हैं जिसमें से आप केवल .xml file को हीं select करें.
2.  अब upload button को click करके अपने new template को install कर लें.
  
Congratulations. अब आपका  new template successfully upload हो चुका है , जिसको आप अपने
 ब्लाग पर देख सकते हैं. Enjoy yourself with the new and attractive template.  Thanks.
  पूर्ण विश्वास है कि आप पूरे process को समझ गए होंगे . यादि कहीं आपको परेशानी महसूस
हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के comment section में जाएं व अपना question सामने
रखें . मैं आपके इस समस्या का समाधान बताने में खुद को गौरवांवित  महसूस करुंगा. यदि आपको
यह पोस्ट पसन्द आई हो तो  इसे social media sites पर अपने  दोस्तों से शेयर करें या like करें.


Post a Comment

0 Comments